November 23, 2024

सांस्कृतिक विविधता और एकता पर होगी 30 से 9 जनवरी तक शिक्षकों की कार्यशाला

0

रायपुर
सांस्कृतिक मूल्यों और विरासतों से परिचित कराने के लिए सांस्कृति शोध एवं प्रशिक्षण केन्द्र द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य में पहली बार 30 दिसम्बर से 09 जनवरी तक कार्यशाला का आयोजन किया गया है। इस कार्यशाला में भारत की विविधता में एकता और सामाजिक सदभावना में स्कूलों और विद्यार्थियों की भूमिका सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा होगी। कार्यशाला में देश के राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के लगभग 75 शिक्षक और छत्तीसगढ़ राज्य के लगभग 35 शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। यह आयोजन जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान शंकर नगर रायपुर द्वारा किया जाएगा।

स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सांस्कृतिक विविधता के इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में देशभर के शिक्षकों को कला एवं शिक्षा को समन्वित कर विभिन्न विधाएं सिखाई जाएंगी, जिसमें कटपुतली निर्माण, मास्क वर्क, जूटवर्क, ट्रेडिशनल क्राफ्ट और अन्य विधाओं का प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही प्रतिदिन व्याख्यान मालाओं का आयोजन भी किया जाएगा। इसमें देशभर की सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और प्राकृतिक धरोहर, स्वच्छ भारत अभियान, संस्कृति एवं मीडिया, पारम्परिक भारतीय चिकित्सा पद्धति, क्षेत्रीय सांस्कृतिक विधाओं का राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता में योगदान आदि विषय पर व्याख्यान होंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *