November 22, 2024

ABVP.ने छात्रसंघ चुनाव को लेकर तहसीलदार को सौप ज्ञापन

0

 

शहडोल अखिलेश मिश्रा ।ABVP ने छात्रसंघ चुनाव को लेकर आज कोतवाली के समीप चक्का जाम किया,अखिल भारती विद्यार्थी परिसद ने नारे बाजी करते हुए मुख्यमंत्री मुर्दाबाद के नारे लगाये वही विद्यार्थी परिसद निरंतर कई वर्सो से छात्र हितो को द्रस्तिगत रखते हुए छात्रों के बीच काम कर रही है ,प्रवेश परीक्षा और परिणाम के साथ साथ वर्तमान समसमाई विषयों पर भी अखिल भारती विद्यार्थी परिसद कार्य कर रही है ,छात्रों में नेतृत्व का गुण प्र्ज्ववालित हो जिस से महा विधालय एवं विश्व विधालय के साथ समाज को भी कुशल नेतृत्व प्राप्त हो सके ,इन्ही उद्देशो को मद्देनज़र रखते हुए विधार्थी परिसद द्वारा २१ सितम्बर २०१६ को छात्र संघ चुनाव कराने हेतु सेमेस्टर सिस्टम ख़त्म करने की मांग को ले कर प्रदेश भर के ३५ हजार छात्र छात्राओं के द्वारा राजधानी में धरना प्रदर्सन भी किया गया था ,जिसके परिणाम स्वरुप उच्च शिक्षा मंत्री जय भान सिंह पवय्या द्वारा छात्रों को भरोषा दिलाया था की सेमेस्टर सिस्टम को जल्द ही ख़त्म करने एवं छात्र संघ चुनाव कराने की घोषणा की थी ,सेमेस्टर सिस्टम तो बंद कर दिया गया किंतु युवाओं के नेतृत्व का विकाश हो इस पर छात्र संघ चुनाव की घोषणा न करना सरकार की खोखली मानसिकता को प्रदर्शित करती है ,चुनाव की घोसणा करने के बावजूद भी छात्र संघ चुनाव न कराना मध्यप्रदेश सरकार की वादाखिलाफी को स्पष्ट करता है जिसके विरोद में आज अखिल भारती विधार्थी परिसद के समस्त छात्र लामबद्ध हो कर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारे बाजी करते हुए   छात्रसंघ के  भूपेंद्र नामदेव के नेतृत्व में तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा कर जल्द से जल्द चुनाव कराने की बात कही !

 

रिपोर्टर :अखिलेश मिश्रा शहडोल 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *