November 23, 2024

7 जनवरी को भारत-श्रीलंका टी-20 मैच इंदौर के होल्कर मैदान पर

0

इंदौर
 भारत और श्रीलंका के बीच 7 जनवरी को इंदौर के होल्कर मैदान पर टी-20 मैच होना है| इसके लिए जनरल कैटेगरी के टिकट 25 दिसंबर से मिलेंगे। मैच के लिए मप्र क्रिकेट एसोसिएशन (एमपीसीए) ने शुक्रवार को आम दर्शकों के लिए टिकट दर घोषित कर दी। टिकट ऑनलाइन www.insider.com पर उपलब्ध होंगे। एक व्यक्ति 4 टिकट ही बुक कर सकता है।

दर्शक www.paytm.com और www.insider.in वेबसाइट पर टिकट बुकिंग कर सकते हैं। जनरल कैटेगरी का सबसे सस्ता टिकट 500 और सबसे महंगा टिकट 4920 रुपए का होगा। इस कैटेगरी के सभी टिकट ऑनलाइन खरीदे जा सकेंगे, जबकि दिव्यांग वर्ग के टिकट काउंटर के माध्यम से बिकेंगे। एक व्यक्ति केवल चार टिकट ही खरीद सकेगा। वहीं विद्यार्थी छूट के 3000 में से अब तक  2350 टिकट बिक चुके हैं।

विद्यार्थी ऑनलाइन साइट पर टिकट बुकिंग करा सकते हैं। विद्यार्थी कोटा खत्म होने पर साइट स्वत: ही बंद हो जाएगी। एक विद्यार्थी केवल एक ही टिकट खरीद सकता है। बुकिंग के दौरान विद्यार्थियों को स्कूल, काॅलेज आैर यूनिवर्सिटी का आईडी कार्ड की फोटो कॉपी लगानी होगी। किसी भी कोचिंग क्लास आैर एकेडमी के आईडी कार्ड पर बुकिंग नहीं हो सकेगी।

आम दर्शकों के लिए टिकट के मूल्य इस प्रकार होंगे

साउथ पैवेलियन लोवर 4305 रुपए

साउथ पैवेलियन अपर 4920 रुपए

गैलरी इस्ट स्टैंड लोवर 500 रुपए

इस्ट स्टैंड पहली व दूसरी मंजिल 750 रुपए

वेस्ट स्टैंड लोवर 650 रुपए

वेस्ट स्टैंड पहली व दूसरी मंजिल 900 रुपए

महिला ब्लॉक साउथ पैवेलियन 4305 रुपए

वेस्ट गैलरी 650 रुपए

विकलांगों के लिए साउथ पैवेलियन का टिकट 2153 व वेस्ट गैलरी 250 रुपए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *