देशभर में हिंसक प्रदर्शनों के चलते सैलानियों का ताज से किनारा
आगरा
देशभर में हिंसक प्रदर्शन का असर आगरा के पर्यटन पर रविवार को साफ दिखा। क्रिसमस की छुट्टियों व वीकेंड के बावजूद रविवार को मात्र 17 हजार सैलानी ताज देखने पहुंचे। अमूमन इस सीजन में वीकेंड पर 40 हजार से अधिक सैलानी ताज का दीदार करते हैं। दिन में खिली धूप के बाद भी ताज पर सैलानियों की भीड़ नहीं दिखाई दी।
नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में चल रहे देशभर में प्रदर्शन के चलते सैलानियों ने आगरा से किनारा कर लिया है। कई सालों बाद इस सीजन में ताजमहल पर रविवार को लंबी लाइनें नहीं लगीं। पूर्वी और पश्चिमी गेट पर पहुंचे सैलानियों ने बड़े आराम से ताज का दीदार किया। सीआईएसएफ के जवानों को भी इन दिनों में भीड़ को नियंत्रित करने में काफी परेशानी होती थी।
रविवार को वे भी आराम से सैलानियों की तलाशी लेते नजर आए। ताज के आसपास दुकानदार व खानपान वाले सैलानियों का इंतजार करते रहे। रविवार को 14292 भारतीय, 2336 विदेशी और 567 सार्क देशों समेत कुल 17195 सैलानियों ने ताज देखने के लिए टिकट खरीदा। इंटरनेट बंद होने की वजह से ताज की ऑनलाइन टिकट लेने वालों पर भी रविवार को ब्रेक लग गया।