November 22, 2024

मुझे मैलकम मार्शल की याद दिलाते हैं शमी: गावसकर

0

कटक 
पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावसकर ने रविवार को कहा कि मोहम्मद शमी कई बार उन्हें वेस्ट इंडीज के महान तेज गेंदबाज मैलकम मार्शल की याद दिलाते हैं। वेस्ट इंडीज के महानतम तेज गेंदबाजों में से एक मार्शल के साथ तुलना से निश्चित तौर पर भारत के इस सीनियर तेज गेंदबाज का मनोबल बढ़ेगा जिसने पूरे सत्र के दौरान अपनी तेजी, स्विंग और उछाल से विरोधी बल्लेबाजों को परेशान किया। इसमें कोई हैरानी की बात नहीं कि शमी 2019 में एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में 42 विकेट के साथ सबसे सफल गेंदबाज रहे और गावसकर भी इस 28 वर्षीय तेज गेंदबाज की तारीफ करने से पीछे नहीं हटे। गावसकर से जब यह पूछा गया कि उनका पसंदीदा भारतीय तेज गेंदबाज कौन है तो उन्होंने शमी का नाम लिया। 

भारत और वेस्ट इंडीज के बीच तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान कॉमेंटरी करते हुए गावसकर ने कहा, ‘वह मुझे मैलकम मार्शल की याद दिलाता है जिनके बारे में सोचकर मैं अब भी गहरी नींद से उठ जाता हूं।’ गावसकर ने साथ ही भारतीय तेज गेंदबाजी में क्रांति लाने का श्रेय विश्व कप विजेता टीम के कप्तान कपिल देव को दिया। शमी के कौशल से प्रभावित पूर्व भारतीय कप्तान गावसकर ने इससे पहले इस तेज गेंदबाज की तुलना तेंदुए से की थी। गावसकर ने कहा था, ‘जब वह गेंदबाजी के लिए दौड़कर आता है, स्पाइडर कैम जब इसकी तस्वीर लेता है तो यह देखना शानदार होता है। ऐसा लगता है कि तेंदुआ शिकार के लिए जा रहा है।’ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *