‘दिल्ली के मालिक हम हैं, न कि नौकरशाह:केजरीवाल
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 15 हजार गेस्ट टीचरों को नियमित करने के बिल का ‘विरोध’ करने के लिए उपराज्यपाल अनिल बैजल पर जमकर हमला बोला.
दिल्ली विधानसभा के एक-दिवसीय सत्र के दौरान केजरीवाल ने उपराज्यपाल, भाजपा और नौकरशाहों के बीच मिलीभगत होने के आरोप लगाए, जिस पर विपक्ष ने सदन से वॉकआउट किया. बैजल पर नाटकीय ढंग से प्रहार करते हुए केजरीवाल ने कहा, ‘मैं एक निर्वाचित मुख्यमंत्री हूं, न कि आतंकवादी.’
उन्होंने यह भी कहा, ‘दिल्ली के मालिक हम हैं, न कि नौकरशाह.’ उनके इस बयान का आम आदमी पार्टी के विधायकों ने मेज थपथपाकर स्वागत किया. सीएम केजरीवाल दिल्ली सरकार के स्कूलों में 15 हजार गेस्ट टीचरों को नियमित करने के लिए विधानसभा में पेश एक विधेयक पर चर्चा में वह भाग ले रहे थे. विधेयक को सदन में सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया.
केजरीवाल ने आरोप लगाए कि शिक्षकों को नियमित करने से संबंधित फाइल उपराज्यपाल के निर्देश पर अधिकारियों ने कभी भी उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को नहीं दिखाए, जिनके पास शिक्षा विभाग भी है. केजरीवाल ने कहा, ‘इन फाइलों में क्या गोपनीय बातें हैं, जो हमें नहीं दिखाई जा सकतीं? मैं एलजी से कहना चाहता हूं कि मैं दिल्ली का निर्वाचित मुख्यमंत्री हूं, न कि आतंकवादी. वह (मनीष सिसोदिया) निर्वाचित शिक्षा मंत्री हैं, न कि आतंकवादी.’