दो ट्रकों में भिड़ंत, घंटो लगा रहा जाम
जोगी एक्सप्रेस
उमरिया-(तपस गुप्ता)जिले के डेगरहा नाला पर सुबह दो ट्रकों की भिड़ंत के बाद कई घण्टे से लगा जाम अभी यातायात पुलिस की मदद से खुल गया है।जिसके बाद सुबह से ही परेशान वाहन चालक अपने गंतव्य की ओर जा सके है घटना में किसी तरह के जन हानि की खबर नही है अपितु एक ट्रक चालक को छुटपुट छोटे आयी थी जिनका उपचार कर भेज दिया गया है।पिछले माह भर के अंदर ही उक्त पुलिया पर कई दुर्घटनाये हो चुकी है बावजूद इसके विभाग इसको दुरुस्त कराने अब तक कोई पहल नही किया है। लगातार कई घटनाओं से परेसान पुलिस ने पुलिया पर रेलिंग सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए सम्बन्धित विभाग को पूर्व में पत्र भी लिखा है परन्तु दुर्घटनाओ पर अंकुश लगाने सम्वन्धित विभाग ने अब तक कोई पहल नही की है।यातायात प्रभारी अखिल सिंह ने बताया कि बार बार हो रही दुर्घटनाओं को देखते पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पुलिया के ऊपर साईन बोर्ड एवम ट्रैफिक कोन लगाए जायगे जिससे चालक जागरूक होंगे एवम दुर्घटनाएं भी अपेक्षाकृत कम होगी।दरअसल इस पुलिया में वन वे का होना है जबकि सड़क पर दोनों तरफ से जब भी पुलिया के ऊपर वाहन पहुंच जाते है तब तब अक्सर घटनाएं घटित होती है इसके अलावा पुलिया के ऊपर रेलिंग भी नहीं है जिन कारणों से घटना के बाद लोग सीधे वाहन सहित नदी में गिरते है और जनहानि भी होती है ज़रूरी है कि सम्बन्धित विभाग इस ओर गम्भीरता बरते और आये दिन हो रही दुर्घटनाओं और जाम की स्थिति से निजात मिल सके।