दिल्ली में CAA के विरोध में प्रदर्शन, जानें कौन से मेट्रो स्टेशन बंद
नई दिल्ली
दिल्ली में संशोधित नागरिकता कानून के विरोध प्रदर्शन के चलते गुरुवार को 20 मेट्रो स्टेशन बंद किए गए थे। आज भी कई मेट्रो स्टेशन बंद रह सकते हैं। फिलहाल जामिया मिल्लिया इस्लामिया और जसोला विहार शाहीन बाग के मेट्रो स्टेशन को बंद किया गया है, यहां ट्रेन नहीं रुकेगी। इसके अलावा मथुरा रोड और कालिंदी कुंज के बीज रोड नंबर 13A आज भी बंद है। डीएनडी या अक्षरधाम के रास्ते नोएडा से दिल्ली आया जा सकता है।
देखें, कौन से मेट्रो स्टेशन बंद
क्रम संख्या मेट्रो स्टेशन
1 जामिया मिल्लिया इस्लामिया (गेट बंद, नहीं रुकेगी मेट्रो)
2 जसोला विहार शाहीन बाग (गेट बंद, नहीं रुकेगी मेट्रो)
3 केंद्रीय सचिवालय (ओपन)
4 पटेल चौक (ओपन)
5 लोक कल्याण मार्ग (ओपन)
6 आईटीओ (ओपन)
7 मंडी हाउस (ओपन)
8 राजीव चौक (ओपन)
9 मुनिरका (ओपन)
10 दिल्ली गेट (ओपन)
11 जनपथ (ओपन)
12 लालकिला (ओपन)
13 बाराखंभा रोड (ओपन)
14 वसंत विहार ओपन (ओपन)
गुरुवार को बंद किए गए थे ये स्टेशन
गुरुवार को दिल्ली के जंतर-मंतर समेत कई इलाकों में प्रदर्शन के चलते कई मेट्रो स्टेशन बंद थे, हालांकि शाम होते-होते ज्यादातर स्टेशन खोल दिए गए। इसमें जामिया, जसोला विहार, मुनिरका, पटेल चौक, मंडी हाउस, आईटीओ, राजीव चौक, जनपथ, चांदनी चौक, बाराखंभा रोड, प्रगति मैदान, लालकिला, जामा मस्जिद, दिल्ली गेट, आईटीओ, खान मार्केट, वसंत विहार, उद्योग भवन, लोक कल्याम मार्ग और केंद्रीय सचिवालय शामिल थे।