पोषण , न्याय और बाल सुरक्षा के लिए “दस्तक यात्रा” 2 अक्टूबर गाँधी जयंती से 20 नवम्बर बाल अधिकार दिवस तक चलेगी यात्रा
जोगी एक्सप्रेस
उमरिया -(तपस गुप्ता) विकास संवाद और जेनिथ यूथ फाउंडेशन द्वारा गाँधी जयंती 2 अक्टूबर से 50 दिवसीय पोषण ,न्याय और बाल सुरक्षा के लिए दस्तक यात्रा का आयोजन किया जा रहा है |जो बाल अधिकार दिवस 20 नवम्बर तक चलेगी |
दस्तक वाहन यात्रा जिले के करकेली विकास खण्ड के आकाश कोट क्षेत्र के 25 गाँवो तक पहुँचेगी और लोगो को पोषण ,न्याय और बाल सुरक्षा के लिए जागरूक और क्रियाशील बनाने का प्रयास करेगी |
यात्रा को सामुदायिक भवन से कलेक्टर उमरिया माल सिंह एवं विधायक बांधवगढ़ शिवनारायण सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया | वातायन समिति के शम्भू सोनी , अनिल मिश्र , रामलखन सिंह चौहान , विनायक भट्ट एवं शेख धीरज जी ने यात्रा के लिए शुभकामनायें दीं | अमड़ी पहुचने पर सभी ग्राम वासियों ने यात्रा का स्वागत किया | विकास संवाद और जेनिथ यूथ फाउंडेशन आकाशकोट क्षेत्र में विगत दो वर्षो से स्वास्थ्य, शिक्षा पोषण और आजीविका के मुद्दे पर समुदाय और शासन के साथ मिलकर काम कर रहें है | यह यात्रा पोषण, न्याय और बाल अधिकार के क्षेत्र में आने वाली समस्याओं को करीब से समझने और समुदाय और शासन के साथ मिलकर उनका सार्थक समाधान खोजने की एक ठोस पहल है |
दस्तक यात्रा सर्वे , संवाद , साझेदारी ,नुक्कड़ सभा, विभिन्न समितियों के साथ बैठक और ग्राम सभा के माध्यम से आकाशकोट को कुपोषण मुक्त बनाने और बाल अधिकारों के प्रति समाज को सजग बनाने की कोशिश करेगी | साथ ही सरकारी योजना कार्यक्रमों और ग्राम स्तर की समितियों के मार्फ़त होने वालो कामो की जानकारी भी प्रदान करेगी | स्वच्छता के महत्व बताने समझाने के साथ ही लोगो को शौचालय बनवाने के लिए भी प्रेरित करेगी |
यात्रा में दस्तक परियोजना के भूपेन्द्र त्रिपाठी ,अजमत उल्ला खान ,संपत नामदेव, विनय विश्वकर्मा और रजनी नियमित रूप से चलेगें | यात्रा के दौरान समाजसेवी संतोष द्विवेदी एवं भोपाल से सचिन जैन , संदीप नाइक, वी.एन. त्रिपाठी एवं अरविन्द मिश्रा यात्रा का मार्गदर्शन करेंगे | यात्रा का सयोंजन बीरेंद्र गौतम करेगें |