सटोरियों पर फिर गिरी चिरमिरी पुलिस की गाज
जोगी एक्सप्रेस
नसरीन अशरफ़ी
चिरमिरी ।अपराधी चाहे कितनी भी चालाकियो के साथ काम को अंजाम दे पर अपराधियों के साथ पुलिस की पैनी नज़र हर वक़्त पीछा करती रहती है यहाँ पर यदि ये कहावत कही जाए की अपराधी डाल डाल तो पुलिस पात पात की जानकारी सहेजे हुए है ,बीते दिनों कोरिया एस. पी. विवेक शुक्ल के कुशल निर्देशन में सी.एस.पी. कर्ण कुमार उइके एवं चिरमिरी टी आई विनीत दुबे के नेतृत्व में चिरमिरी पुलिस द्वारा 6 लोगों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए उनके कब्जे से 11 नग मोबाईल, एक लाख रुपए की सट्टा पट्टी सहित 6570 रुपए नगदी जब्त की गई। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गोदरीपारा आजाद नगर ब्लाक 36 के पूराने रुम में शुभासीश गुहा, अनील कुमार, रामाशंकर सूर्यवंशी, मनतोष पनिका, किशन कुमार, रवि कुमार मोबाईल के माध्यम से सट्टा पट्टी काट रहें थे। मुखबीर की सटीक सूचना पर पुलिस ने दबिस देकर सटोरियों को पकड़ लिया। आरोपियों से पुछताछ करने पर उनके द्वारा रामनिवास पाण्डेय उर्फ गुडवा का काम करना बताया गया।
पुलिस ने बताया कि पुलिस की कार्रवाई से परेशान होकर उनके द्वारा नए लोगों को इस धंधे में लगाया गया था, जिससे पुलिस उनकी पहचान न कर सकें। वही मोबाईल के माध्यम से महीनो से सट्टा पट्टी काटी जारही थी, जिससे इस अवैध कार्यो की किसी को भनक न लगे। पुलिस ने सट्टा किंग रामनिवास पाण्डेय उर्फ गुड्वा के घर पर भी दबिस दी, लेकिन कार्रवाई की जानकारी मिलते ही वह फरार हो गया।
इस बड़ी कार्यवाही में नगर निरीक्षक विनीत दुबे , स.उ.नि. दिलीप दुबे , लवांग सिंह, कौशलेष पाण्डेय, विजय दुबे , प्रधान आरक्षक रुकमणी बंजारे, शैलेंद्र रजक, हेमपाल सिंह, आरक्षक जितेंद्र मिश्रा, चंद्रसेन ठाकुर, सुरेश गौड़, प्रिंस कुमार राय, अरविंद मिश्रा, विनोद सिंह, भूपेंद्र यादव, धर्मेंद्र यादव, समय लाल, सैनिक रामजी गुप्ता की सराहनीय भूमिका रही।