सटोरियों पर फिर गिरी चिरमिरी पुलिस की गाज

जोगी एक्सप्रेस
नसरीन अशरफ़ी

पुलिस ने बताया कि पुलिस की कार्रवाई से परेशान होकर उनके द्वारा नए लोगों को इस धंधे में लगाया गया था, जिससे पुलिस उनकी पहचान न कर सकें। वही मोबाईल के माध्यम से महीनो से सट्टा पट्टी काटी जारही थी, जिससे इस अवैध कार्यो की किसी को भनक न लगे। पुलिस ने सट्टा किंग रामनिवास पाण्डेय उर्फ गुड्वा के घर पर भी दबिस दी, लेकिन कार्रवाई की जानकारी मिलते ही वह फरार हो गया।
इस बड़ी कार्यवाही में नगर निरीक्षक विनीत दुबे , स.उ.नि. दिलीप दुबे , लवांग सिंह, कौशलेष पाण्डेय, विजय दुबे , प्रधान आरक्षक रुकमणी बंजारे, शैलेंद्र रजक, हेमपाल सिंह, आरक्षक जितेंद्र मिश्रा, चंद्रसेन ठाकुर, सुरेश गौड़, प्रिंस कुमार राय, अरविंद मिश्रा, विनोद सिंह, भूपेंद्र यादव, धर्मेंद्र यादव, समय लाल, सैनिक रामजी गुप्ता की सराहनीय भूमिका रही।