बिरसिंहपुर पाली में जगह जगह हुए स्वच्छता अभियान के तहत विविध कार्यक्रम
जोगी एक्सप्रेस
बिरसिंहपुर पाली -(तपस गुप्ता) समाज के उत्कर्ष और उत्थान के अहम आयाम है,स्वच्छता के अभाव में स्वास्थ्य समाज की कल्पना निरर्थक है।भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पांडेय के नेतृत्व और मार्गदर्शन में युवाओ के बीच स्वच्छ्ता संकल्प को लेकर स्वच्छता समिति के प्रदेश संयोजक श्रवण मिश्रा और दीन दयाल युवा वाहिनी के प्रदेश सह संयोजक दिलीप पांडेय के मुख्य आथित्य में स्वच्छ्ता संगोष्ठी का आयोजन बिरसिंहपुर पाली नगर युवा मोर्चा ने किया।पाली नगर में स्वछता को लेकर सजगता के साथ पाली बस स्टैंड,मंदिर,स्टेशन और विविध वार्डो में स्वछता कार्य को गति दी गई और समाज को जागरूक करने का प्रयास किया गया।प्रदेश सह संयोजक दिलीप पांडेय ने बतायाकि स्वछता रास्ट्र के विकास की घोतक है और हमारे देश के जननायक मोदी का सपना है कि भारत को यदि विस्व गुरु बनाना है तो निश्चित है स्वछता पर विशेष बल देना होगा,क्यों कि स्वच्छ समाज मे ही स्वस्थ सबल शरीर होता है,ऐसे में हम सभी युवाओँ को समाज को स्वच्छ रखने हेतु कृत संकल्पित रहना पड़ेगा।अंत मे प्रदेश संयोजक श्रवण मिश्रा ने सभी युवाओँ को स्वच्छता की सपथ दिलाई और युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष का नारा याद दिलाया कि,युवा मोर्चा ने ठाना है स्वच्छ मध्यप्रदेश बनाना है।कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष मोर्चा पुष्पेन्द्र गौतम,मुकेश गुप्ता मंडल अध्यक्ष, शरजु प्रसाद अग्रवाल,नगर पालिका अध्यक्ष उषा कोल,सुदामा विश्कर्मा, जितेंद्र मोटवानी मंडल उपाध्यक्ष,प्रदीप शुक्ल,संजय विश्कर्मा,गोपाल बसवानी, बहादुर सिंह,प्रदीप सोनी,श्री धर राव, बसन्त तिवारी, प्रदीप सोनकर,विद्यादारसन वासवानी,दिलीप विश्कर्मा,चंदन विश्कर्मा, सोनू विश्कर्मा,निखिल विश्कर्मा, सुंदर यादव,विष्णुविश्कर्मा एवम सैकड़ो युवा उपस्थित रहे।
*थाने में भी मनाया गया स्वछता दिवस*
आज गांधी जयंती पर पाली थाने में भी स्वछता दिवस मनाया गया जिसमें थाना प्रभारी सहित समस्त स्टाफ ने पूरे थाने में साफ सफाई कर स्वछता का संदेश दिया समूचे था।इस अभियान में सब उप निरीक्षक एम पी अहिरवार,सह सब उप निरीक्षक रामदत्त चक्रवाह,सह सब उपनिरक्षक,मनीष कुमार,सह सब उप निरीक्षक वेद प्रकाश,महिला आरक्षक शालनी,आरक्षक अनिल पटैल, आरक्षक विजय सिंह,आरक्षक अभिषेक शर्मा, आरक्षक कामता सिघ बघेल,आरक्षक माखन सिंह मार्को,आरक्षक नारेंद्र,एवम अन्य सम्मलित रहे।
*रेलवे स्टाफ ने भी मनाया स्वछता दिवस*
बिरसिंहपुर पाली रेलवे स्टेशन में रेलवे कर्मचारियों के द्वारा पूरे रेलवे परिवछेत्र में विराक्षरोपन एवम स्वच्छता अभियान किया गया जिसमें प्रमुख रूप से
अभिषेक श्रीवास्तव
डी.के .मिश्रा ,विजय कुमार ,देव ,नंदन कुमार ,सी.बी.शुक्ला ,गरुण प्रसाद,आशा राय मीणा ,शंकर दयाल शर्मा ,महेश याद
एवम समस्त रेल कर्मचारी रहे उपस्थित।