भंवरपुर एन, एस एस द्वारा मनाया ” राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और प्रधानमत्री स्वर्गीय लालबहादुर शास्त्री की जयन्ती मनाई गई
जोगी एक्सप्रेस
बसना अनुराग नायक – 2 अक्टूबर को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई 318शासकीय उच्चतर माद्यमिक विद्यालय भंवरपुर द्वारा गांधी शास्त्री जयन्ती धूमधाम से मनाया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यादायिनी मां सरस्वती ,एन एस एस के प्रतीक पुरूष स्वामी विवेकानंद राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के छाया चित्र के समक्ष पूजा अर्चना कर किया।। कार्यक्रम अधिकारी द्वारा शास्त्री गांधी जयंती पर विस्तृत प्रकाश डालते हुएसभी सभी स्वंय सेवकों को गांधी जी के सिद्धांतो को अपनाने हेतु प्रेरित किया और देश के प्रत्येक व्यक्ति को स्वच्छ भारत मिशन में सहयोग देने की अपील की तभी राष्ट्र पिता महात्मा गांधी जी व देश के प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना पूरा हो सकता है।।व्याख्याता पंचायत पी एन सेठ द्वारा रघुपति राघव राजा राम पतित पावन सीता राम भजन की प्रस्तुति से सभा झूम उठा।।प्राचार्य जे पी नेताम ने सभा को सम्बोधित किया।।तद्पश्चात स्वच्छता ही सेवा उद्देश्य के साथ विद्यालय के बाहर स्वच्छता अभियान चलाया गया।। विद्यालय परिसर ।।इस कार्यक्रम मे प्राचार्य जे पी नेताम , कार्यक्रम अधिकारी दीवान जी, व्याख्याता टिकेश्वर पटेल ,पी एन सेठ अक्षय बाघ डी सी सतपति हीरालाल चौहान जी, सहायक लीडर अक्षय साहू ,स्वयंसेवक केदार दीवान विनोद सिदार , हरीश , महेश, देवेन्द्र नोहरसिंग कौशल देवांगन हरिदास गजपति नितेश का विशेष सहयोग रहा ।। कार्यक्रम का सफल संचालन एंव आभार प्रकट कार्यक्रम अधिकारी एन के दीवान ने किया ।।