प्रदेश की मांग के अनुसार यूरिया का आवंटन बढ़ाने का केन्द्र से आग्रह
भोपाल
किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री सचिन यादव ने आज नई दिल्ली में केन्द्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री सदानंद गौड़ा से मिलकर प्रदेश को आवंटित यूरिया की निर्धारित समय-सीमा में आपूर्ति किये जाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में इस साल अच्छी बारिश होने से रबी का रकबा बढ़ा है। इसलिये प्रदेश की माँग के अनुसार यूरिया का आवंटन भी बढ़ाया जाए। केन्द्रीय मंत्री गौड़ा ने प्रदेश को यूरिया की समुचित आपूर्ति किये जाने का आश्वासन दिया।
मंत्री सचिन यादव ने केन्द्रीय मंत्री से प्रदेश की यूरिया की दिसम्बर माह की निर्धारित मात्रा 4.36 लाख मीट्रिक टन तथा अक्टूबर-नवम्बर माह के बैकलॉग 2 लाख मीट्रिक टन की आपूर्ति शीघ्र कराने का आग्रह किया।