OHE वायर टूटने से दिल्ली-हावड़ा रेल रूट ठप, दर्जनों ट्रेनें जहां-तहां रुकीं
चंदौली
उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में ओवर हेड इलेक्ट्रिक (ओएचई) वायर टूट गया. इस कारण दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-पटना-गया रेल रूट पर ट्रेनों का परिचलान प्रभावित हुआ. आधी रात को वायर टूटने से राजधानी समेत दर्जनों ट्रेनें जहां-तहां रोकनी पड़ीं.
जानकारी के अनुसार रेलवे यार्ड में आधी रात को 1.30 बजे ओएचई वायर टूटा. वायर टूटने के बाद ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया. सभी ट्रेनों को जहां का तहां रोक देना पड़ा. इससे यात्री हलकान रहे. इस कारण ट्रेनों का परिचालन तीन घंटे से अधिक समय तक ठप रहा.
बारिश और बढ़ी ठंड से परेशान मुसाफिरों की मुसीबत ट्रेनों का परिचालन ठप होने से और बढ़ गई. लोग ट्रेनों के घंटों खड़े रहने का कारण जानने के लिए परेशान नजर आए. गौरतलब है कि रेलवे नई दिल्ली से हावड़ा की दूरी तय करने में लगने वाला समय कम करने की दिशा में प्रयास का दावा कर रहा है.
बता दें कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर जंक्शन पर ओएचई तार टूटने की यह पहली घटना नहीं है. पिछले साल भी ओएचई तार टूटने की वजह से सात घंटों तक ट्रेनों का परिचालन ठप रहा था. तब यात्रियों ने जमकर बवाल भी काटा था.