November 23, 2024

ये है विंटर के स्टाइलिश फैशन ट्रेंड

0

 

 मौसम के साथ-साथ कपड़ों से लेकर एक्सेसरीज तक बदलती हैं। सर्द मौसम में  बेल्ट्स, हेडबैंड और ज्वेलरी के अंदाज अलग हो जाते हैं। तो क्यों न इस मौसम आप भी अपनी एक्सेसरीज में कुछ नई चीजें जोड़ें और कुछ नए बदलाव करें।  स्टाइलिश दिखने के लिए इतना तो करना होगा

सर्दियां आते ही हमारी अलमारी के रंग भी बदल जाते हैं। टैंक टॉप की जगह टर्टलनेक वाली ड्रेस ले लेती है। फ्लोरल प्रिंट की जगह प्लैड, यानी चौखानेदार कपड़े आ जाते हैं और बुने हुए ब्लेजर, क्रोशिया वाले श्रग्स पर हावी हो जाते हैं।

यहां तक तो सब ठीक है, पर आप विंटर एक्सेसरीज में क्या बदलाव करें? हमारी ज्वेलरी कई काम कर सकती है। इनकी बदौलत हम सर्दी के मौसम में जिम, ऑफिस से लेकर रात की पार्टी तक आसानी से निपटा देते हैं। इसलिए अगर आप अपनी ज्वेलरी को पैक करके बक्से में रखने वाली हैं, तो जरा रुक जाएं। एक्सपर्ट सर्दी के परिधानों के साथ एक्सेसरीज का तालमेल बैठाने के टिप्स आपको यहां दे रहे हैं-

एक ज्वेलरी
सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट शालीन नथानी कहती हैं, ‘टर्टलनेक टॉप पर कोई ज्वेलरी पीस पहनें। जैकेट या स्वेटर पर मोटी गोल्डन चेन या नेकलेस अच्छे लगते हैं। अगर आप ब्रेसलेट पहनना चाहते हैं, उन्हें अपनी स्लीव्स के ऊपर पहनें।’  

खूबसूरत बेल्ट
आप ट्रेंच कोट पहन रही हैं, तो उस पर बेल्ट का इस्तेमाल करें। इस तरह ट्रेंच कोट को शेप भी मिलेगा, जो देखने में ग्लैमरस लगेगा। फिल्म ‘सेक्स एंड द सिटी’ में कैरी ब्रैडशॉ को इस अंदाज में आप देख सकते हैं। उन्होंने उस शो में अपने लंबे ट्रेंच कोट पर सिल्वर और काली रंग की जड़ाऊ बेल्ट लगाई थी। वक्त है कि आप भी इसकी खूबसूरती को आजमाएं।

हेडबैंड का जादू
 हेडबैंड का नाम लेते ही गॉसिप गर्ल की ब्लेयर वाड्रॉफ का नाम याद आता है, जिसने इस छोटी सी फैशन एक्सेसरी को सीजन दर सीजन पहनकर इसे फैशन वालों के लिए अहम बना दिया। ब्लेजर्स या लंबे कोट के साथ नगों से जड़ा हेडबैंड पहनें।

पिन-अप एक्सेसरी का कमाल
ज्वेलरी डिजाइनर ईना अहलूवालिया कहती हैं, ‘सर्दियों में ब्रोचेज बहुत काम के होते हैं। इन्हें लपेल्स या स्वेटर पर पिन-अप कर सकते हैं। या फिर अपने स्कार्फ पर पहनें। इससे आपके लुक को अलग ही आभा  मिलती है।’

नजर में आने वाले रंग
गोल्ड और सिल्वर रंग की एक्सेसरीज इस मौसम में हमेशा कमाल पैदा करती हैं। पूरी तरह काली ड्रेस पर गोल्डन या सिल्वर एक्सेसरीज पहन कर देखें। इससे आपका पूरा लुक ही बदल जाएगा। डिजाइनर ईना अहलूवालिया कहती हैं, ‘मरून, पीलापन लिए भूरा या ऐसे ही कुछ अर्दी रंगों के स्टोन वाली ज्वेलरी से भी आपके क्तित्व में शालीनता और गरिमा के साथ ग्लैमर नजर आएगा।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *