मनेन्द्रगढ़ में सौंदर्य प्रतियोगिता शो 26 अक्टूबर को

मनेन्द्रगढ़। नसरीन अशरफी 26 अक्टूबर को होटल हसदेव इन में दूल्हा दुल्हन, भाभी, सौंदर्य प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है साथ ही इसमें मेहंदी रचाओ पुरस्कार पाओ तथा सीखो और देखो कंटेंट भी किया जाएगा, जिसका आयोजन नसीम आफरीन और ईशान अंसारी द्वारा कराया जा रहा है। जिसमें शहर के तमाम दूल्हा -दुल्हन भाग ले सकते है इस आयोजन में दिया और बाती सिरियल की नीलू बघेला (भाभो) भी उपस्थित रहेंगी।मनेंद्रगढ़ में होने वाला है बिगेस्ट शो इसमें आने वाली है आपकी अपनी दिया भाती सीरियल की ( भाभो ) आपके सिटी मनेंद्रगढ़ में होने जा रहा बिगेस्ट अवॉर्ड शो जिसमें ( ब्राइड कॉम्पीटिशन, मेहंदी कॉम्पीटिशन, सेमिनार, डांस कॉम्पीटिशन और भी बहुत कुछ ( जिसकी आर्गेनाइजर नसीमा अफरीन और ईशान अंसारी जी है ) आपके शहर में दूसरी टाइम होने जा रहा है जिसमें मॉडलिंग कॉम्पटीशन भी हो रहा है कैटेगरी ( मिस, मिस्टर, मिर्स, किड्स,टिन एज) और भी बहुत कुछ सब इसमें अपना भागीदार बन कर नाम कमाने का अवसर प्राप्त करें
कार्यक्रम में बंटी आसुदानी का भी महत्वपूर्ण सहयोग रहेगा।
आयोजन के मुख्य पहलूएक ऐसी प्रतियोगिता है जिसमें परम्परागत रूप से प्रतियोगियों के शारीरिक गुणों के के मापन के आधार पर उनकी रैंकिंग की जाती है, किन्तु अब अधिकांश सौन्दर्य प्रतियोगिताओं में व्यक्तित्व, बुद्धि, प्रतिभा तथा निर्णायक के विभिन्न विषयों के प्रश्नों का उत्तर देने की क्षमता आदि विशेषताओं को भी सम्मिलित कर लिया गया है। सौन्दर्य प्रतियोगिता मुख्यतः स्त्रियों की प्रतियोगिताँ हैं।
सौंदर्य प्रतियोगिताओं को लेकर विवाद कोई नई बात नहीं है। 1996 में बैंगलोर से लेकर 2024 में मुंबई तक, भारत में आयोजित हर प्रतियोगिता को जनता का विरोध झेलना पड़ा है। हालाँकि आयोजकों ने इन आयोजनों को महिला सशक्तिकरण और वैश्विक पहचान के मंच के रूप में पुनः ब्रांड करने की कोशिश की है, लेकिन ये जो सवाल उठाते हैं, वे कहीं अधिक जटिल और गहन चिंतन के योग्य हैं।
सौंदर्य से परे उद्देश्य
इस प्रतियोगिता ने यह संदेश दिया कि यह मंच केवल सौंदर्य का नहीं, बल्कि जागरूकता, सांस्कृतिक एकता और महिला सशक्तिकरण का प्रतीक है. प्रतिभागियों ने अपने परिधानों, विचारों और आत्मविश्वास से यह साबित किया कि महिलाएं विश्व को जोड़ने और प्रेरित करने की सबसे बड़ी शक्ति हैं.
विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएँ: ये प्रतियोगिताएँ विभिन्न आयु समूहों और पृष्ठभूमि के लोगों के लिए आयोजित की जाती हैं, जिनमें शिशु, बच्चे, किशोर, वयस्क और विवाहित महिलाएँ (जैसे कि मिसेज यूनिवर्स) शामिल हैं।
उद्देश्य और विषय: कई आयोजनों का उद्देश्य केवल सौंदर्य प्रदर्शन तक ही सीमित नहीं रहता, बल्कि ये महिला सशक्तिकरण, बालिका शिक्षा और सांस्कृतिक एकता जैसे महत्वपूर्ण सामाजिक संदेशों को भी बढ़ावा देते हैं। उदाहरण के लिए, जयपुर में हुए मिसेज सुपरमॉडल वर्ल्डवाइड 2025 का आयोजन “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ” जैसे संदेशों पर केंद्रित था।
अंतरराष्ट्रीय स्तर: मिस वर्ल्ड, मिस यूनिवर्स, और मिसेज यूनिवर्स जैसी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं, जिनमें दुनिया भर के विभिन्न देशों के प्रतियोगी भाग लेते हैं। हाल ही में तेलंगाना में 72वीं मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता का आयोजन भी हुआ था।
आयोजन की प्रकृति: प्रतियोगिताओं में न केवल शारीरिक सुंदरता, बल्कि आत्मविश्वास, सामाजिक दृष्टिकोण और मंच पर दिए गए उत्तरों को भी महत्व दिया जाता है।
विजेताओं का चयन: निर्णायक मंडल प्रतिभागियों के प्रदर्शन, व्यक्तित्व और अन्य विभिन्न मानदंडों के आधार पर विजेताओं का चयन करता है।
प्रचार और प्रभाव: आयोजक प्रतियोगिता के माध्यम से अपनी संस्था का प्रचार करते हैं, जबकि विजेता अक्सर एक प्रचार प्रतिनिधि के रूप में काम करती हैं और राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक बन सकती हैं।
आयोजन के तरीके: प्रतियोगिताएं विभिन्न स्थानों पर आयोजित की जाती हैं, जिनमें स्टेडियम, और अन्य प्रतिष्ठित स्थल शामिल होते हैं। आयोजनों में अक्सर सांस्कृतिक कार्यक्रम और यात्राएं भी शामिल होती हैं।