December 8, 2024

टर्टलनेक स्वेटर का फैशन

0

फैशन के दौर में मार्केट में ऐसे कई ऑप्शन मौजूद हैं, जिन्हें अपनाकर स्टाइलिश दिख सकते हैं। खासतौर पर सर्दियों के लिए ऐसी कई स्टाइलिश ड्रेसेस हैं, जिन्हें कैरी करके न सिर्फ आप ठंड से बच सकते हैं बल्कि नया फैशन ट्रेंड भी सेट कर सकते हैं। आज कल टर्टलनेक स्वेटर का फैशन देखने को मिल रहा है। बॉलीवुड फिल्मों के अलावा असल जिंदगी में भी कई बॉलीवुड स्टार इन विंटर ड्रेसेस को कैरी करते हुए दिखते हैं। आप इन्हें देखकर कुछ स्टाइलिंग टिप्स ले सकते हैं-

फैशन और स्टाइल की दुनिया को नए आयाम देनेवाली सोनम कपूर अपने रेग्युलर से रेग्युलर आउटफिट को भी अनोखे अंदाज में पहनती हैं। यहां देखें, कैसे लॉन्ग स्कर्ट या वनपीस ड्रेस को टर्टलनेक स्वेटर के साथ टीम-अप किया जा सकता है।

 
कटरीना अपने इस अंदाज में एकदम द गर्ल नेक्स्ट डोर लग रही हैं। लेकिन इनके स्वीटर के नेक पर गौर करिए और कलर कॉम्बिनेशन का अंदाज देखिए। आपको हिंट जरूर मिल जाएगा कि आपको अपनी विंटर वकेशन के दौरान कैसे ट्रेंडी दिखना है।

 
कंगना के किसी अंदाज की कोई तुलना नहीं। यहां देखिए पहाड़ी गर्ल कंगना का टर्टलनेक टॉप को डेनिम जैकेट के साथ टीम-अप करने का तरीका। वाकई हल्की सर्दी में प्लीट स्कर्ट के साथ इस लुक को कॉपी कर हॉट दिखा जा सकता है।

सोनम कपूर अपने फैशनेबल अंदाज के लिए जानी जाती हैं। सोनम अपनी हर ड्रेस से एक ट्रेंड भी सेट करती हैं।

 
टर्टल नेक लेटेस्ट डिजाइन ड्रेसेस आप अमेजॉन, फ्लिपकार्ट, मिंत्रा से भी खरीद सकते हैं। यहां कई बेहतरीन ऑप्शन उपलब्ध हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *