पुलिस करेगी अंतिम संस्कार, परिजनों ने आरोपियों के शवों को लेने से किया इनकार
हैदराबाद
हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ हैवानियत करने वाले चारों आरोपियों को पुलिस एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया है. शुक्रवार सुबह हैदराबाद के एनएच 44 पर पुलिस के साथ मुठभेड़ में आरोपियों को ढेर किया गया. 27 नवंबर को आरोपियों ने महिला डॉक्टर के साथ रेप किया था और बाद में जिंदा जला दिया गया था. पुलिस के द्वारा किए गए एनकाउंटर पर कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं, जबकि कई लोग उनकी तारीफ भी कर रहे हैं.
हैदराबाद गैंगरेप और हत्या के आरोपियों के एनकाउंटर को लेकर कुछ लोग जश्न मना रहे हैं, जबकि कुछ लोग सवाल उठा रहे हैं. अब तेलुगु अभिनेता राजशेखर ने हैदराबाद एनकाउंटर का समर्थन किया है. उन्होंने डॉ दिशा के परिजनों से मुलाकात की और सरकार व पुलिस की कार्रवाई की तारीफ की. इस दौरान तेलुगु अभिनेता राजशेखर ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर को हीरो करार दिया.
हैदराबाद गैंगरेप और हत्याकांड के आरोपियों के शवों को उनके परिजनों ने लेने से मना कर दिया है. लिहाजा अब तेलंगाना पुलिस सभी आरोपियों का अंतिम संस्कार कर सकती है.
बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने कहा कि न्यायिक व्यवस्था में सुधार की जरूरत है. फास्ट ट्रैक कोर्ट का फैसला अंतिम होना चाहिए और उसके खिलाफ न तो अपील करने की इजाजत होनी चाहिए और न ही दया याचिका लगाने की अनुमति होनी चाहिए. अगर डॉ दिशा के आरोपी भागने की कोशिश कर रहे थे, तो मैं हैदराबाद पुलिस के साथ खड़ा हूं.