November 23, 2024

दरगाह शरीफ पर 798वां उर्स आज से, देशभर से आएंगे जायरीन

0

रायसेन
 हजरत
बाबा पीर फतेह उल्लाह साहब का 798 वां उर्स शुक्रवार से प्रारंभ हो रहा है। इस उर्स में देशभर से जायरीन आएंगे, जो देश की अमन चैन के लिए बाबा साहब से दुआ करेंगे। तीन दिन तक चलने वाले उर्स में भोपाल, झांसी, लखनऊ सहित अन्य शहरों से आने वाले कव्वालों के बीच मुकाबला भी होगा।

उर्स 6 दिसंबर से 9 दिसंबर तक चलेगा। इस उर्स को लेकर व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए कलेक्टर उमाशंकर भार्गव बुधवार को दरगाह शरीफ पहुंचे। यहां पर उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सड़क ठीक करने और नगर पालिका सीएमओ को उर्स में आने वाले लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के साथ ही साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए है।

नवाबी शासन काल से चली आ रही परंपरा के अनुसार उर्स के पहले दिन जिला प्रशासन द्वारा शाम 5.30 बजे बाबा साहब को पहली चादर पेश की जाएगी। इसके बाद उर्स का प्रारंभ होता है। पिछले छह साल से समाज सेवी इरशाद मामू भी बाबा साहब को चादर को पेश करने के लिए शहर में धार्मिक यात्रा निकालते आ रहे है। इंडियन चौराहा से यह यात्रा शुरू होकर दरगाह शरीफ पहुंचेगी। जहां पर बाबा साहब को चादर पेश किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *