सिंगर ने लगाई क्लास, नेहा कक्कड़ के छोटे कद का कॉमेडियन ने उड़ाया मजाक

0
neha.jpg

 
नई दिल्‍ली 

हाल ही में एक कॉमेडी शो में बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ पर एक कॉमेडी सीन क्रिएट किया गया. शो के इस सीन से नाराज नेहा और उनके भाई टोनी कक्कड़ ने सोशल मीडिया पर शो मेकर्स को जमकर लताड़ लगाई है. नेहा ने शो के वीडियो पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि वे इस तरह की नेगेटि‍व वातावरण में नहीं रह सकती हैं. उन्होंने कहा कि जो कुछ भी हुआ उसे भूल जाएं. नेहा ने फैंस के सपोर्ट के लिए भी आभार जताया है. उन्होंने कहा कि वे कल दुखी थीं लेकिन आज नहीं हैं.
 

शो में नेहा की हाइट और टैलेंट की उड़ाई खि‍ल्ली
दरअसल, सोनी मैक्स पर प्रसारित डॉ. प्राण लेले शो में डॉक्टर बनें कॉमेडियन कीकू शारदा और नर्स बनें गौरव गेरा एक छोटे कद की लड़की का मजाक उड़ाते हैं. वह लड़की खुद को नेहा शक्कर बताती है. लड़की किसी इलाज के लिए डॉक्टर के पास आई है और बात-बात पर सेल्फीज लिए जा रही है. शो में कीकू और गौरव मिलकर 'नेहा शक्कर' का मजाक उड़ाते हैं. शो में कीकू ना सिर्फ उनके चेहरा या कद का बल्क‍ि उनके टैलेंट का भी मजाक उड़ाते नजर आए.

भाई टोनी कक्कड़ ने भी कही ये बात
इस वीडियो के बाद टोनी कक्कड़ ने शो मेकर्स की क्लास लगाते हुए कहा, 'एक छोटे से शहर की लड़की, जिसने खुद के दम पर जिंदगी में बहुत कुछ हासिल किया उसे ऐसी इज्जत देते हैं. छोटे कद की होने की वजह से मेरी बहन ने पहले ही बहुत कुछ सहा है. क्या आपको पता भी है कि जब किसी इंसान के बॉडी साइज या शेप का इस तरह मजाक उड़ाते हैं तो उसपर क्या गुजरती होगी. भगवान की बनाई रचना पर कब मजाक उड़ाना बंद करेंगे'.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed