November 23, 2024

18 सौ बोरी धान का अवैध भण्डारण किया जब्त

0

 कवर्धा
 जिले में धान के अवैध परिवहन, भण्डारण पर बिचैलियों पर प्रशासन नकेल कसने पूरी तरह सक्रिया नजर आ रही है. अधिकारियों द्वारा अवैध भण्डारण के विरूद्ध कार्रवाई लगातार जारी है. राजस्व और खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने आज पंडरिया विकासखण्ड के ग्राम पंचायत नवागांव मु.(डबरी) में चैतराम, शिबन, नेमूराम के घर और गोदाम परिसर में औचक छापामार की कार्रवाई की है.  इस छापामार कार्यवाहीं में छापामार कर 1800 बोरी, 720 क्विंटल धान का अवैध भण्डार जब्त किया है.

जिला खाद्य अधिकारी अरूण कुमार मेश्राम ने बताया कि धान के अवैध भण्डारण को मंडी अधिनियम के तहत् कार्यवाही कर धान को जब्त किया. जब्त धान की अनुमानित कीमत लगभग 13 लाख 6 हजार रूपए बताई गई है. जांच में खाद्य विभाग से खाद्य अधिकारी, अरूण मेश्राम एवं खाद्य निरीक्षक, कल्याणी मरकाम एवं राजस्व विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे. जब्त धान को जांच करने के लिए संबंधित तहसीलदार एवं पटवारी को सौपे गये हैं. जांच में पटवारी को निर्देशित किया गया है कि उक्त संबंधित व्यक्ति के धान का रकबा सत्यापन कर जानकारी उपलब्ध कराए.

उल्लेखनीय है कि कबीरधाम जिले में कलेक्टर अवनीश कुमार शरण के निर्देश में धान के अवैध भण्डारण, पडोसी राज्यों से आने वाले अवैध परिवहनों और स्थानीय स्तर पर मंडी अधिनियम के विरूद्ध खरीदी और भण्डारण करने वाले कोचियांें पर निगरानी रखने के लिए जिला, ब्लाक और समितिवार निगरानी समिति का गठन किया गया है. जिले में अब तक 103 प्रकरण बनाए गए है. यह कार्यवाहीं आगे भी जारी रहेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *