November 23, 2024

कबाड़ का अवैध कारोबार करता पकड़ा गया पार्षद पति

0

खरसिया
 रायगढ़ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देश पर विभाग जिले भर में कबाड़ के अवैध कारोबार पर पैनी नजर रख रहा है. सोमवार को थाना एवं चौकी पुलिस के संयुक्त टीम ने भाजपा पार्षद पति मनोज अग्रवाल के राईस मिल पर छापामार कार्रवाई की. अग्रेसन चौक पर अवैध भण्डारीत किए कबाड़ को खपाने के फिराक में था, उससे पहले ही जब्त कर लिया गया है.

खरसिया थाना प्रभारी सुमतराम साहू ने बताया कि सूचना के आधार पर अग्रसेन चौक पर छपरी गंज निवासी सुनिल कुमार अग्रवाल द्वारा पिकअप वाहन क्रमांक सीजी 10 सी 2183 में लंबे के प्लेट व तार, मशीनरी समान, पम्प तथा राइस मिल के गोडाउन में रखे लोहे के छड़ व एंगल लोड करते पाया गया. वहीं पूछताछ कर आवश्यक कागजात के अभाव में कबाड़ को जब्त किया गया. कबाड का वजन करीब 6 टन है, जिसका बाजार मूल्य 2 लाख रुपए आंकी जा रही है.

मौके पर किसी प्रकार का दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जाने पर चोरी की मशरूका होने के संदेह पर कबाड़ एवं वाहन जब्त कर सुनिल कुमार अग्रवाल के खिलाफ धारा 41-1-4 सीआरपीसी के तहत कार्रवाई कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *