अम्बिकापुर कलेक्टर ने तिब्बती किसान से ली आलू उत्पादन की जानकारी
जोगी एक्सप्रेस
नसरीन अशरफी
अम्बिकापुर कलेक्टर किरण कौषल ने 24 सितम्बर, रविवार को अपने मैनपाट भ्रमण के दौरान ग्राम पंचायत सरभंजा के सड़क से लगे खेत में तिब्बती कृषक को मजदूरों के साथ आलू निकालते देख कौतुहलवष उनसे मिलने कार रूकवाकर सीधे खेत में पहुँच गई और उनसे आत्मीयता से बातचीत करते हुए आलू की उत्पादकता एवं फायदे के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर ने तिब्बती कृषक गेलेक से आलू लगाए गए जमीन की रकबा, लागत, मजदूरों की संख्या, मजदूरी दर तथा विपणन इत्यादि के बारे में पूछताछ की। कृषक गेलेक ने बताया कि करीब डेढ़ एकड़ भूमि में जून महीने में आलू की खेती किया था। उन्होंने बताया कि आलू निकालने के लिए पिछले दो दिनों से 50 मजदूरों को 100 रूपए प्रतिदिन प्रति मजदूर की दर से मजदूरी भुगतान कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि करीब 200 बोरी आलू का उत्पादन हुआ है जिसे अम्बिकापुर के व्यापारी को बिक्री करते हैं। उन्होंने बताया कि आलू का विक्रय अम्बिकापुर के व्यापारियों के पास करते हैं। गेलेक ने आलू की बिक्री से करीब 1 लाख रूपए आमदनी होने का अनुमान लगाया। कलेक्टर किरण कौषल ने कृषि संबंधी शासकीय योजनाओं के संबंध में कृषि विभाग से संपर्क कर आवष्यक जानकारी प्राप्त करने की सलाह दी तथा उन्नत कृषि के लिए प्रेरित करते हुए अन्य किसानों को भी प्रोत्साहित करने की पहल करने की अपील की। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष फुलेष्वरी सिंह, वनमण्डलाधिकारी प्रियंका पाण्डेय, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी महावीर राम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।