November 22, 2024

स्वच्छता के लिए ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को आगे आने की जरूरत है – कलेक्टर

0

जोगी एक्सप्रेस 

नसरीन अशरफी 

बैकुण्ठपुर – सोनहत विकास खण्ड मुख्यालय स्थित मिनी स्टेडियम में 32 पंचायत एवं 104 गांव के जनप्रतिनिधियांे एवं ग्रामीणजनों ने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण एक कदम स्वच्छता की ओर ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ अभियान के तहत मिनी स्टेडियम में भव्य रूप से 8000 द्वीप प्रज्जवलित कर अपने घर,मोहल्ले,गांव को स्वच्छ रखने हेतु सभी लोगे संकल्प लिए। इस अवसर पर प्रमुख रूप से कलेक्टर कोरिया नरेन्द्र दुग्गा, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी तुलिका प्रजापति, जिला पंचायत सदस्य देवेन्द्र तिवारी, जनपद पंचायत अध्यक्ष नंजूदेवी गरूण, उपाध्यक्ष रूकमणी राजवाड़े, स्वच्छता अधिकारी यूके जायसवाल, सदस्य देवराज सिंह, नवरत्न पाण्डेय, दीपक जायसवाल, तीरथ राजवाड़े, रोशन राजवाड़े,केपी सिंह, धरमसाय राजवाड़े, दीपेन्द्र शिवहरे प्रमुख रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर कलेक्टर नरेन्द्र दुग्गा ग्रामीणजनों को संबोधित करते हुए कहा कि, स्वच्छता के लिए ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को आगे आने की जरूरत है तभी गांव का सर्वांगीण विकास में ग्रामीणजनों का महत्वपूर्ण योगदान रहेंगा। जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी तुलिका प्रजापति ने कार्यक्रम में उपस्थित आमजनता को नवरात्रि पर्व की बधाई देते हुए महिलाओं को स्वच्छता ही सेवा अभियान में जुड़कर घर के साथ-साथ मोहल्ले एवं गांव कोे स्वच्छ, सुंदर बनाने के लिए आगे आने की आह्वान किया। जिला पंचायत सदस्य देवेन्द्र तिवारी ने कहा कि, सोनहत विकास खण्ड में आज पहली बार सभी पंचायत एवं गांव से लोग आगे बढ़कर स्वच्छ भारत मिशन ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ अभियान के तहत मिनी स्टेडियम में 8000 दीपक प्रज्जवलित कर संकल्प लिए है। इससे निश्चित ही आने वाले समय में गांव गंदगी मुक्त वातावरण का निर्माण होगा। उन्होंने कहा कि, पंडित दीनदयाल उपाध्याय महान चिंतक और संगठनकर्ता थे। उन्होंने भारत की सनातन विचारधारा को युग के अनुसार प्रस्तुत करते हुए देश को एकात्मवाद जैसी प्रगतिशील विचारधारा दी। उनकी सोच थी कि समाज के अंतिम सोपान पर खड़े व्यक्ति का उत्थान हो। इस अवसर पर ग्राम पंचायत के सरपंच,सचिव,मितानित,प्रेरक,स्कूली बच्चे एवं भारी संख्या में आम नागरिक शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *