धनपुरी थाना प्रभारी सतीश दिवेदी ने बच्चो को दिलाई नदी अभियान की शपथ

जोगी एक्सप्रेस
जमिलुर्रह्मान
शहडोल म.प्र .धनपुरी ।थाना धनपुरी में आज नदी अभियान के अंतर्गत थाना प्रभारी सतीश दिवेदी ने पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नदी की महत्ता बताकर नदियों को सुरक्षित एवं संरक्षित रखने के उपाय के बारे में परिचर्चा की . इसी दौरान बचपन स्कूल धनपुरी के बच्चे थाना धनपुरी के भ्रमण पर आए. उन्हें भी नदी के बारे में जानकारी देकर नदियों को प्रदूषित होने से कैसे बचाया जाए, बताया गया फिर सामूहिक रूप से नदी अभियान के लिए शपथ दिलाई गई. शपथ के दौरान थाना धनपुरी के अधिकारी एवं कर्मचारी तथा बचपन स्कूल के बच्चे तथा शिक्षक उपस्थित रहे. शपथ के बाद बचपन स्कूल के बच्चों को थाना की हंड्रेड डायल की कार्यप्रणाली की विस्तृत जानकारी देकर थाना भवन तथा हंड्रेड डायल गाड़ी का बच्चों को निरीक्षण कराया गया.