November 22, 2024

सुदामानगर में सरपंच सचिव की मिलीभगत से शौचालय निर्माण का हजम कर गए लाखो रूपये ,

0

जोगी एक्सप्रेस 

ब्यूरो अजय तिवारी 

सूरजपुर – भैयाथान ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत सुदामानगर के ग्रामीणों ने आज ग्राम पंचायत के  निर्माण कार्यों में हुए अनियमितता के सम्बन्ध में निरीक्षण करने पहुचे लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एसडीओ मनोज सिंह सहित पूरी टीम को ग्रामीणों के नाराजगी का सामना करना पड़ा जब अधिकारियो द्वारा दोषियों पर सख्त कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया तब जाकर  कहिं ग्रामीणों का आक्रोश शांत हुआ।
ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत सुदामानगर में सरपंच सचिव द्वारा व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार किया गया है जिस सम्बन्ध में ग्रामीणों द्वारा कई बार ब्लॉक से लेकर जिला मुख्यालय तक शिकायत किया गया किन्तु आज तक कोई भी सार्थक कार्यवाही नही हो सकी है ।उन्होंने बताया कि ग्रामपंचायत में उचित मूल्य की दूकान का निर्माण हुए लगभग पांच व्यतीत चूका हैं लेकिन फिर भी राशन का  वितरण अन्यत्र किया जाता है , सौर-ऊर्जा  चलित सोलर पम्प जिसे वार्डो के मध्य स्थित नलकूप में लगाना था उसे  सरपंच-सचिव अपने घर में लगाकर उपयोग कर रहे हैं,
राशन कार्ड लगभग डेढ़ दो सौ परिवारों का नहीं बना है और जब सरपंच-सचिव से इस विषय पर ग्रामीण बात करते है तो उनके द्वारा टाल मटोल किया जाता , फ़र्ज़ी तरीके से बिना प्रस्ताव के सरपंच सचिव द्वारा पैसा का आहरण करना, सरपंच-सचिव द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना में हितग्राहियो से दस हज़ार रूपए  का माँगा जाना और धमकी दिया जाता है की अगर पैसा नहीं दोगे तो तुम्हारा नाम निरस्त करवा दिया जायेगा, ग्राम पंचायत के आश्रित ग्राम राजकिशोरनगर में आँगनबाड़ी भवन का वर्षो से
अधूरा पड़ा है,गवटियापारा में दो वर्ष पूर्व नाली निर्माण स्वीकृत हुआ था जो की आज तक पूर्ण नहीं हुआ है और पूरी राशि आहरित कर ली गई है , विगत दो वर्षो का पंचो का मानदेय सरपंच-सचिव द्वारा आहरण कर गबन कर लिया गया है,और आज तक इसका भुगतान नहीं किया गया है
,वहिं गाँव में शौचालय भी आधे अधूरे है कहीं गड्ढा खुदा है तो कहीं सिर्फ दीवाल ही खड़ा है तो कहीं पर ढक्कन ही नहीं लगा है। ग्राम पंचायत में 50-60 शौचालयों का निर्माण कार्य अभी शेष है  नाम मात्र का काम हुआ है।  

 पंचायत सचिव ने स्वीकार किया अपनी करतुत

  सूत्रों ने बताया कि निरीक्षण में पहुचे अधिकारियो ने जब ग्राम पंचायत के सचिव हुकुम साय राजवाड़े से इस बारे में पूछा गया तो उसने स्वयं  द्वारा किये गए अफरातफरी को स्वीकार कीया साथ ही पुरे   कारनामे को एक कागज़ में लिखकर  अधिकारियो को भी  सौंपा । जिसमे  उसने लिखा की  निरिक्षण के दौरान जितने भी शौचालय की जांच की गयी वह सभी  अपूर्ण  पाया गया,  मेरे द्वारा जनपद पंचायत एवं जिला पंचायत को शौचालय निर्माण की पूर्ण होने की झूठी जानकारी दी गई है। मेरे कार्यकाल में कभी पंचायत बैठक नहीं हुआ है और न राशि आहरण के पूर्व न बाद में किसी भी प्रकार का प्रस्ताव पंचो की सहमति से  बनाया गया है। जो स्वयं शौचालय बनाये हैं उनका राशि नहीं दिया हूँ। मैं और सरपंच मनमानी ढंग से घटिया शौचालय निर्माण किये हैं तथा पंचायत के आय व्यय का कोई  हिसाब नहीं है।

इनका कहना है….. 

1,इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी लेने हेतु लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अनुविभागीय अधिकारी से सम्पर्क करने का लगातार प्रयास किया गया किन्तु उनके द्वारा फोन नहीं उठाना भी कई सवालो को जन्म देता है ,बैरेहाल फोन ही तो है । 

2, सचिव को तत्काल हटाया जायेगा और शौचालय निर्माण पूर्ण कराया जायेगा। शेष बिंदुओं पर जाँच के बाद कार्यवाही की जायेगी।

अनिल कुमार अग्निहोत्री 
मुख्यकार्यपालन अधिकारी
 जनपद पंचायत भैयाथान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *