डिंडौरी एन.सी.सी. कैडेट स्वच्छतायन की ओर
जोगी एक्सप्रेस
जमिलुर्रह्मान
डिंडौरी म.प्र . जवाहर नवोदय विद्यालय धमनगांव प्राचार्य सुभाष महोबिया ने प्रेस विज्ञप्ति में बतलाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा चलाए गए स्वच्छता पखवाडा जो 15 सितंबर से 02 अक्टूबर तक मनाया जाना है, जवाहर नवोदय विद्यालय के 23 एकड परिसर को विद्यालय के सदन अरावली, नीलगिरी, शिवालिक, जी वन, जी टू, जी थ्री एवं एन. सी. सी. कैडेट की सहायता से साफ किया जा रहा है एवं स्वयं प्राचार्य अपनी निगरानी में यह कार्य पूरी गंभीरता से कर रहे हैं। इसी तारतम्य में रैली का आयोजन किया गया एवं धमनगांव के ग्रामीणों को एकत्रित कर जमे पानी की निकासी एवं दुष्प्रभाव के बारे में बतलाया वही विद्यालय के एन.सी.सी. आफिसर मो. अयाज अंसारी ने पालिथीन उपयोग के दुष्प्रभाव एवं खरवतवार घरेलु सफाई पर अपने विचार रखे। प्राचार्य सुभाष महोबिया ने एन.सी.सी. कैडेट की सहायता से गांव में दुकानों के आस पास पत्थरों से तुरंत ही डस्टबीन बनवा कर कचरे को न फैलाने एवं एक स्थान में जलाने का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर वन एम.पी.बटालियन जबलपुर के सूबेदार ए.के.सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से लेखापाल आर.पी.पाल उपस्थित थे। विद्यालय के शिक्षक शिखा जैन, अनुपमा पी.सुंदरम, अल्का विश्वकर्मा, योगेन्द्र सिंह, राजेन्द्र साहू, अधिकल्प यदु, सतेन्द्र सिंह, आमिर खान, नुकेश्वर राजपूत, माधुरी शर्मा, अजय राणा, रोहित उप्रेती, संतोष तिवारी, टी.पी.वर्मा इत्यादि ने कार्यक्रम में पूरा सहयोग किया।