November 22, 2024

धनपुरी नगर का प्रसिद्ध खेर माता तालाब की दुर्दशा का जिम्मेदार कौन

0

जोगी एक्सप्रेस

जमिलुर्रह्मान 
शहडोल म.प्र .धनपुरी। धनपुरी नगर का खेरमाई मंदिर जहां अपने आप में खूबसूरती समेटे हुए यहाँ आने वाले भक्तों का मन मोह लेता है वही ठीक मंदिर के सामने तालाब के किनारे चारों ओर गंदगी अपना साम्राज्य  स्थापित कर चुकी हैं, तालाब के अंदर पानी में इतनी बड़ी मात्रा में घास-फूस आदि के कारण तालाब इतना घिनौना दिखता है वही नगर पालिका इसे अनदेखा करने में पीछे नहीं हटती। खेरमाई मंदिर समिति के लोगों से मिली जानकारी के अनुसार नगर पालिका के कार्यकर्ता सफाई का आश्वासन देकर जब से गए हैं आज तक वापस ही नहीं आए, धनपुरी नगर में मां ज्वालामुखी मंदिर के बाद यह खेरमाई मंदिर और तालाब के दूसरे छोर पर दक्षिणमुखी पंचमुखी हनुमान जी का मंदिर है यह दोनों पूजनीय स्थल  के बीच में तालाब की गंदगी अपनी बदसूरती का बखान कर रही है, समय रहते नगर पालिका इसकी सफाई नहीं कराती तो तालाब के किनारे बसी आबादी मैं संक्रामक बीमारी का भी खतरा बनाने लगेगा है। तालाब के चारों ओर बिजली पोल के ऊपर सुंदर दिखने वाले दूधिया लाइट लगाई गई है, रात्रि में दूधिया लाईट सुंदर तो दिखती ही है लेकिन 24 घंटे इससे जान माल का खतरा मंडराता रहता है इन फूलों पर अंडर ग्राउंड बिजली की फिटिंग है, पोलों पर फिटिंग वाला तार यूं ही खुला छोड़ दिया गया है जिसके कारण लोहे से बनी जाली जो बाउंड्रीवाल में लगी है और बिजली के पोल के ऊपर करंट दौड़ने लगता है बारिश के दिनों में यह खतरा और भी भयानक हो जाता है जिसे नगरपालिका की अनदेखी कहां जाएं यहां बिजली विभाग की लापरवाही अगर समय पर ध्यान नहीं दिया गया तो अनहोनी घटना लोगों से दूर नहीं। नगर वासियों के द्वारा यह अपेक्षा की जाती है कि नवरात्रि के पावन पर्व पर तालाब की सफाई एवं बिजली के पोल में दौड़ता हुआ करंट जो की एक बड़ा खतरा है ,जिस पर जल्द से जल्द नगर पालिका प्रशासन को ध्यान देना होगा , जिससे किसी भी प्रकार की दुर्घटना  न घटित हो।वही आस पास के निवासियों ने बताया की पहले हम लोग यही से स्नान किया करते थे ,परन्तु बीते कुछ सालो से इस तालाब के पानी  से नहाने में खुजली होने लग गई है ,जिस से अब इस का पानी किसी योग्य नहीं रह गया , यदि   नगर पालिका इस ओर ध्यान देती तो अवश्य ही  यह धर्मिक महत्व रखने वाले  तालाब की दुर्दशा नहीं होती !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *