कबाडि़यों के लिए स्वर्ग बनी सोहागपुर छेत्र की कोयला खदाने:कबाड़ी बने धन्ना सेठ
जोगी एक्सप्रेस
जमिलुर्रह्मान
शहडोल म.प्र.। धनपुरी इन दिनों रात्रि 11 बजे के बाद एसईसीएल सोहागपुर एरिया की कोयला खदानों में कबाडि़यों का कारोबार भली.भांति चल रहा है जानकारों की माने तो यहाँ चोर से कह चोरी कर और साहू कार से कहो जागते रहो वाली कहवत सटीक बैठती है ,जानकारों ने बताया की कोयला खदानों में लगे सुरक्षा गार्ड व स्थानीय पुलिस घोड़ा बेच कर सो रहे हैं या फिर चोरों के साथ इनकी मिलीभगत है, हर दिन बड़ी मात्रा में खदानों से कबाड़ के नाम पर लोहा, तांबा, एलुमिनियम एवं केवल अच्छी हालत में मशीनों के कलपुर्जे आदि बिना किसी रूकावट के पार हो जाता है। विशेष चिंता का सबब है कि इस काले कारोबार में नाबालिक लडको को भी समलित किया जाता है, जो कुछ पैसों की लालच मैं पढ़ाई लिखाई छोड़ कर अपने हाथों को काला करने में जुटे हुए हैं। इन काले कारेबारियों के द्वारा धनपुरी मे हर रोज कम से कम एक ट्रक चोरी का कबाड़ इकट्ठा होता है जो कोयला खदानों से निकाला जाता है इन पर रोक नहीं लगी तो वह दिन दूर नहीं की यह कारोबारी नगर की खिड़की, दरवाजों को तोड़कर किसी बड़ी घटना को अंजाम देंगे इसलिए नगर वासियों ने पुलिस कप्तान से माँग की है की कबाड़ माफियाओ पर ठोस कार्यवाही करे ,जिस से नगर में शांति बनी रहे ,व यहाँ के नागरिक कबाडियों के खौफ से बिना डर भय के चैन से रह सके!