शिवराज सिंह की गलत खनिज नीतियों के कारण गरीब छान रहे गलियों की रेत:राकेश सिंह बघेल
आसमान छू रहे रेत के भाव
जोगी एक्सप्रेस
जमिलुर्रह्मान
शहडोल। भारतीय जनता पार्टी की शिवराज सरकार की गलत खनिज नीतियों के चलते रेत की कीमत आसमान छू रही है । गरीब वर्ग के लिए मकान बनाना लगभव असम्भव सा हो गया है ओर गरीब गलियों की रेत छान रहे है जो कि बड़े ही दुर्भाग्य की विषय है यह जानकारी प्रेस विज्ञप्ति में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राकेश सिंह बघेल बताया कि ऐसा ही एक वाकया मुझे आज 23 सितम्बर को सुबह साढ़े 8 बजे दिखा जब मैं विचारपुर की गलियों से गुजर रहा था तो मैंने देखा कि एक दलित समाज के गरीब व्यक्ति जिनका नाम दयाराम कुंडे अपनी पत्नी और बच्ची के साथ गाँव की गलियों मे रास्ते से बहकर बारिश के पानी साथ आये रेत जो बाद में मिट्टी के कटाव के बाद जो रेता बची रहती है उसे एकत्रित कर रहा था एकत्रित होने के बाद उठाकर घर निर्माण के लिए ले जारहे थे। इस दृष्य को देख सपा नेता श्री बघेल ने उन सज्जन से पूछा कि क्या कर रहे आप तो उनहो ने जबाव देते हुए बताया कि घर बनाना है लेकिन रेत इतनी महंगी हो गई है कि हम गरीब खरीद ही नही सकते इस कारण गलियों की रेत को एकत्रित कर घर बनाएगें । श्री बघेल ने कहाकि वाकई में कमाल की सरकार है, कि वह नीतियां जिनके कारण रेता आम आदमी की पहुच से दूर हो गई है।और कमाल उस आदमी का भी जिसने गलियों में रेता छान कर घर बनाने की जिद ठान ली है ऐसा क्यों हो रहा यह विचार का विषय है जिसके लिए सपा आवाज उठायेगी ।