November 24, 2024

किसानों का शोषण करने वालों की होगी कुर्की : योगी आदित्यनाथ 

0

 बस्ती 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को नवनिर्मित मुंडेरवा चीनी मिल का लोकार्पण एवं पेराई सत्र का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मिल के चलने से बस्ती और संतकबीरनगर के करीब 30 हजार किसान लाभान्वित होंगे तो प्रत्यक्ष एवं प्रत्यक्ष रूप से 8500 लोगों को रोजगार मिलेगा। चीनी के साथ ही मिल में बिजली का भी उत्पादन होगा। 

मुख्यमंत्री ने सख्त लहजे में कहा कि गन्ना किसानों का शोषण करने वालों की कुर्की की जाएगी, मिल नीलाम कर दी जाएगी। बकाया पिछली सरकारों का पाप है। इस दौरान उन्होंने बस्ती जिले में 116 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का भी शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। 

करीब आधे घंटे के भाषण के दौरान मुख्यमंत्री कांग्रेस, सपा और बसपा पर खूब बरसे। बोले, 'जाकी रही भावना जैसी प्रभु मूरत देखी तिन तैसी' की तर्ज पर ही छह माह पूर्व हुए लोकसभा चुनाव में जनता ने कांग्रेस, सपा और बसपा को उन्हीं की भाषा में समझा दिया। धारा 370 और श्रीरामजन्मभूमि का निर्णय लोकतंत्र की जीत है। सपा-बसपा ने जाति विशेष और परिवार के नाम पर लूटा। भर्ती खुलते ही सैफई घराना झोला लेकर वसूली के लिए निकल जाता था। लेकिन मौजूदा सरकार में सब कुछ पारदर्शी है।

कांग्रेस पर हमलावर मुख्यमंत्री ने कहा कि 'शहजादे और शहजादी' बताएं कि उन्होंने देश-प्रदेश के विकास के लिए क्या किया। बोले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश-प्रदेश के साथ ही पूर्वांचल में विकास कार्यों की झड़ी लगी है। युवाओं को उनके गृह जनपद में ही रोजगार मुहैया कराया जा रहा है। गोरखपुर में एम्स चालू हो चुका है तो अगले साल से फर्टिलाइजर कारखाना भी शुरू हो जाएगा। साथ ही सिद्धार्थनगर में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज में भी अगले साल से एमबीबीएस की पढ़ाई और मरीजों का इलाज होने लगेगा।

इन्होंने भी संबोधित किया
प्रदेश सरकार के गन्ना मंत्री सुरेश राणा, गन्ना राज्यमंत्री सुरेश पासी, सांसद हरीश द्विवेदी, डुमरियागंज सांसद जगदंबिका पाल, बस्ती जिले के सभी विधायक दयाराम चौधरी, अजय सिंह, रवि सोनकर, संजय प्रताप जायसवाल ने भी जनसभा को संबोधित किया। सभा में सिद्धार्थनगर और संतकबीरनगर के विधायकों के साथ ही कमिश्नर, आईजी, डीएम और एसपी समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *