प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी, भक्तिमय देवी गीतों में डूबा धनपुरी नगर

जोगी एक्सप्रेस
जमिलुर्रह्मान

धनपुरी नगर के मुख्य चौराहे पर रात 8:00 बजे से देवी जागरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ जिस में थाना प्रभारी सतीस दिवेदी ने दीप प्रज्वलित कर आशीर्वाद लिया तदुपरांत देवी जागरण के लिए आये कलाकारों ने अपनी भक्ति मय प्रस्त्तुती दे कर लोगो को भक्ति रस से सराबोर किया
आदिशक्ति जगत जननी मां दुर्गा की पूजा अर्चना कर महापर्व नवरात्रि शहर में दुर्गा उत्सव की चहल पहल सुबह से ही देखी जा रही है नगर में इस वर्ष भी दुर्गा उत्सव का पावन पर्व शहर की समितियों द्वारा भव्य तथा मनोरम झांकियों का निर्माण कराया गया है ,
इस दौरान घंटो, माँ के जयकारो भक्तो की लम्बी कतारे लगी रहती है। श्रद्वालुओ की सुविधा के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने बीते दिनों शांति समिति की बैठक भी सम्पन्न की गई, जिसमे सभी धर्म के लोगो ने अपनी आपसी सहमति दी, चूंकि नवरात्र और मुस्लिम समाज के पर्व मोहर्रम में आपसी शोहर्द कायम रहे, थाना प्रभारी सतीश द्विवेदी सुबह से ही सभी दुर्गा पंडाल, इमाम बाड़ा जा कर स्थिति का जायजा लिए, और सभी से शांति व्यवस्था में सहयोग करने की अपील की, दोनो पर्व में सुरक्षा के सभी पुख्ता इंतेज़ाम किये गए, वही प्रशासनिक अमला हर वर्ष व्यवस्था में लगा रहता है तथा जगह जगह पर समाज सेवी संस्थाओं व अन्य धर्म प्रेमी बंधुओ द्वारा भण्डारे, जलपान, किया जाता है। इसी के साथ धनपुरी नगर पालिका ने सुबह से ही सभी पंडालों के आस पास साफ सफ़ाई में योगदान दिया, जहाँ पर पानी और साफ सफ़ाई के उचित इंतेज़ाम किये गए।

धनपुरी नगर में जगह जगह पर सजे पण्डाल
शारदीय नवरात्र के अवसर धनपुरी नगर समेत आस पास के क्षेत्रों में दुर्गा मॉ की प्रतिमा स्थापित कि गई प्रतिमा स्थापना से पूर्व सभी पण्डालों को मनमोहक रूप प्रदान किया गया है। जिसे देखने के लिए नगर का विशाल जन समूह उमड़ रहा
नवरात्र के पहले ही दिन देवी जगह जागरण आयोजन
धनपुरी नगर आपसी भाई चारे और शांति के लिए पूरे संभाग में मशहूर है, चारो ओर जगत जननी माँ दुर्गा की भक्ति में डूबा हुआ है। यहाँ के युवाओं द्वारा आज़ाद चौक धनपुरी में माँ का जगराता नाम से भव्य आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया, जिसमे हिंदू मुस्लिम सभी ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिए , कार्यक्रम में मुख्यरूप से नितिन सिंह राणा,,बंटी सिंह,सुरेश लोधी ,दीपक मांझी ,शकील खान ,समीर खान ,अनश खान ,{बबला }प्रतीक केशरवानी ,गोलू केशरवानी गोल्डू सोनी ,अनीस रॉय,मनीष राय ,रमन नामदेव ,हीरू गुप्ता , किशन विस्व्कर्मा ,सुभास गुप्ता , व कार्यक्रम में विशाल जन समुदाय उपस्थित हुए ,