शहीदे कर्बला की याद में १० रोजा तक़रीर का आयोजन, बाहर से आये उलमा करेंगे बयान
जोगी एक्सप्रेस
जमिलुर्रह्मान
शहडोल म.प्र .धनपुरी। इस्लामी तारीख और ग्रंथों के अनुसार मगरीब नमाज के बाद मुस्लिम समाज का नए वर्ष की शुरुआत हो गई है । इस्लाम के अनुसार मोहर्रम के चांद देखने के बाद नए वर्ष का आगाज होता है और मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा नए साल शुरू होते ही फेसबुक,व्हाट्सएप्प के माध्यम से एक दूसरे को मुबारकबाद दे रहे हैं। शाम से ही सोशल मीडिया में मुबारकबाद देने लगे हैं । पूरे भारत के अंदर मुहर्रम की पहली तारीख से ही इमामबाड़ा एवं अखाड़ा में फातिहा दिलाई जाती है। मोहर्रम के 1 तारीख से तकरीर का भी जगह-जगह मुस्लिम समाज द्वारा कराया जाता है । धनपुरी नगर में आज रात 8 बजे से इमामबाड़ा कमेटी के जानिब से 10 रोजा तकरीर होने जा रहा है, यह तकरीर हजरत हसन हुसैन सहाबा रदियल्लाहो की जिंदगी मुबारक और इंसानियत के लिए अपने आप को कुर्बान कर देने वाले हजरत इमाम हसन और हुसैन की कुर्बानी का दास्ताने कर्बला वाकिया होगा यह वाकिया बाहर से आए उलेमा हजरत मौलाना जियाउद्दीन साहब किबला कटक (उड़ीसा) से तशरीफ लाये है, जिनकी तकरीर 10 दिन चलेगी यह जानकारी इमामबाड़ा कमेटी के अध्यक्ष अयूब खान ने दी है और उन्होंने सभी से यह गुजारिश की है कि इमामबाड़ा में शिरकत करें