November 24, 2024

क्या गुजरात में पिछले दो दशक में कोई नई यूनिवर्सिटी, एयरपोर्ट या मेट्रो की शुरुआत नहीं हुई?

0

 
अहमदाबाद/मुंबई 

सोशल मीडिया पर वायरल एक पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि गुजरात में बीजेपी के शासन के दौरान पिछले दो दशक में ना तो कोई नई युनिवर्सिटी खुली है और ना ही नये एयरपोर्ट बने हैं. पोस्ट का दावा है कि गुजरात में 9 यूनिवर्सिटीज हैं और 9 एयरपोर्ट हैं और ये सभी तब बने जब राज्य में कांग्रेस का शासन था. पोस्ट का यह भी दावा है कि अहमदाबाद मेट्रो रेल का 2005 में शिलान्यास किया गया था, जो कि अब तक पूरा नहीं हुआ है.

फेसबुक यूजर Anil Shriwastwa  ने हिंदी में यह पोस्ट अपलोड की है, जिसमें लिखा है, “क्या आप जानते हैं? गुजरात में 9 विश्वविद्यालय और 9 हवाईअड्डे हैं!! और ये सारे के सारे साहेब ने नहीं बल्कि कांग्रेस ने बनाए हैं!! साहेब ने तो 2005 मे अहमदाबाद मेट्रो रेल की नींव रखी थी जो आजतक नहीं बन पाया है!! और सवाल करते है 60 साल कांग्रेस ने क्या किया? और अंधभक्त ताली बजाते है!!” पोस्ट के कमेंट सेक्शन में “Anil Shriwastwa” ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मेंशन किया है, जो कि 2001 से लेकर 2014 तक गुजरात के मुख्यमंत्री थे.
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *