November 24, 2024

रबी सीजन में किसानों को पर्याप्त वोल्टेज पर निर्बाध बिजली मिलेगी : ऊर्जा मंत्री

0

भोपाल

ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने कहा है कि सरकार कृषि उपभोक्ताओं को पर्याप्त वोल्टेज पर गुणवत्तापूर्ण और निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए कृत संकल्पित है। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने विगत 6 माह में 43 नवीन 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्रों का निर्माण कर इनसे विद्युत आपूर्ति शुरू कर दी है।

कंपनी ने बताया है कि भोपाल जिले में ग्राम जहाजपुरा, रायसेन जिले में ग्राम नयापुरा, दिमाड़ा सेमरी, मानपुर, अलीगंज, जमुनिया/खेजड़ा एवं भारकच्छ, सीहोर जिले में ग्राम अबीदाबड़ एवं पनविहार होशंगाबाद जिले में ग्राम बचबाड़ा, सेमरीतला, बिछुआ, भोखेड़ी एवं नन्दाना, राजगढ़ जिले में ग्राम धतरावदा, बटेड़िया, सतनखेड़ी, नपनेरा एवं सीका, विदिशा जिले में ग्राम पथरिया पाटन एवं बेधनखेड़ी में नवीन उपकेन्द्र का निर्माण किया गया है। इसी प्रकार ग्वालियर क्षेत्रांतर्गत ग्वालियर जिले में ग्राम समुदान, दतिया जिले में ग्राम ओरिना, देबई, लमकाना, सलोन तिराहा (भरौली), भरौली, एवं तेलगाव, मुरैना जिले में ग्राम तोर, जखोना, कन्हार, चमरगामा, बरोली, अम्बाह-2 (अम्बाह), एवं लोहा बसई, गुना जिले में ग्राम तमाशा पत्थर, भिण्ड जिले में ग्राम जमुहा गांव, अधिंयारी कला एवं गोरई, शिवपुरी जिले में ग्राम रसेरा तथा श्योपुर जिले में ग्राम कुन्हान्जपुर एवं तिल्लीदेरा में 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र का निर्माण किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *