November 24, 2024

महंगाई आंकड़ों का असर शेयर बाजार पर, सेंसेक्‍स-निफ्टी की सुस्‍त शुरुआत

0

मुंबई

खाद्य पदार्थो के दाम में भारी इजाफा होने के कारण देश में अक्टूबर के दौरान खुदरा महंगाई दर पिछले महीने से बढ़कर 4.62 फीसदी हो गई. महंगाई के आंकड़ों का असर गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार पर देखने को मिला. शुरुआती मिनटों में सेंसेक्‍स 70 अंक तक लुढ़क कर 40 हजार 50 के स्‍तर पर था तो वहीं निफ्टी भी लाल निशान पर कारोबार कर रहा था. बता दें कि बुधवार को घरेलू शेयर बाजारों में चौतरफा बिकवाली देखी गई थी.

औद्योगिक उत्पादन में गिरावट, डॉलर के मुकाबले रुपये के कमजोर होने और अमेरिका-चीन व्यापार समझौते को लेकर भ्रम बढ़ने से निवेशकों की चिंता बढ़ गई जिससे सेंसेक्स 229 अंक की गिरावट के साथ 40,116 अंक पर बंद हुआ. हांगकांग में जारी विरोध प्रदर्शन का भी क्षेत्रीय शेयर बाजारों पर असर रहा. इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 73 अंक यानी 0.61 प्रतिशत की गिरावट के साथ 11,840 अंक पर बंद हुआ.  

स्पाइसजेट को हुआ बड़ा घाटा

गुरुवार को शुरुआती कारोबार में प्राइवेट एयरलाइन स्‍पासइजेट को करीब 6 फीसदी का नुकसान हुआ. दरअसल, स्पाइसजेट को सितंबर तिमाही में 462.58 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है. स्पाइसजेट ने कहा कि इससे पूर्व वित्त वर्ष 2018-19 की इसी तिमाही में कंपनी को 389.37 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था.

हालांकि एयरलाइन की आय 2019-20 की जुलाई-सितंबर तिमाही में उछलकर 3,073.50 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 1,902.08 करोड़ रुपये थी. स्‍पाइसजेट की ओर से कहा गया कि बोइंग 737 मैक्स विमानों के उड़ान नहीं भरने के कारण कंपनी को कई प्रकार की लागत का बोझ और नुकसान उठाने पड़ रहे हैं. बता दें कि इस साल की शुरुआत में स्पाइसजेट ने दो भीषण दुर्घटनाओं के बाद 13 मैक्स विमानों की उड़ानें रोक दी थीं.

कॉफी डे एंटरप्राइजेज को मुनाफा

मुश्किल दौर से गुजर रही चेन कैफे कॉफी डे के पहली तिमाही के नतीजे आ गए हैं. कैफे कॉफी डे की पैरेंट कंपनी एंटरप्राइजेज का शुद्ध मुनाफा चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 1,567.20 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. साल भर पहले कंपनी ने अप्रैल-जून अवधि में 21.06 करोड़ रुपये का मुनाफा अर्जित किया था. कंपनी को आईटी कंपनी माइंडट्री में उसकी हिस्सेदारी बेचे जाने के बाद यह मुनाफा हासिल हुआ है.  बता दें कि कैफे कॉफी डे के मालिक वीजी सिद्धार्थ के निधन के बाद अगस्त में कंपनी ने जून तिमाही के परिणाम को आगे के लिए टाल दिया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *