केंद्रीय दल आज करेगा भोपाल विमानतल का निरीक्षण
भोपाल
केंद्रीय गृह मंत्रालय के अवर सचिव शमीम अहमद व वाणिज्य मंत्रालय के अवर सचिव नरेंद्र सिंह रविवार देर रात भोपाल पहुंचें। वे सोमवार को सुबह भोपाल के राजभोज एयरपोर्ट का निरीक्षण करेंगे। इसके लिए एयरपोर्ट के कस्टम डिपार्टमेंट ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। वे निरीक्षण के दौरान इमीग्रेशन चैक पोस्ट को निरीक्षण करने के साथ साथ इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर तैयार किए जा रही नए भवन का भी अवलोकन करेंगे। इसके बाद वे इंदौर जाएंगे।
दरअसल, राजाभोज एयरपोर्ट को अंतर्राष्ट्रीय स्तर का बनाने की तैयारी चल रही है। इसी के तहत टीम विमानतल का निरीक्षण करने करेगी। इंदौर विमानतल पर पहले से अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं हैं। ऐसे में अधिकारियों का यह दल भोपाल के बाद इंदौर विमानतल का भी निरीक्षण करेगी। इस दल के साथ भोपाल संभागायुक्त कल्पना श्रीवास्तव भी मौजूद रहेंगी। संभागायुक्त भी मंगलवार को टीम के साथ इंदौर एयरपोर्ट को देखने जाएंगी।