कैबिनेट बैठक में तय हुआ की सरकार 59 करोड़ रुपए का नया टर्बो प्रोप प्लेन खरीदेगी
भोपाल
मंत्रालय में गुरुवार को कैबिनेट बैठक में 59 करोड़ रुपए से नया टर्बो प्रोप प्लेन खरीदना तय हुआ। इसका आने पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मंत्रियों से कहा कि मैं जब पहली बार मध्यप्रदेश के सरकारी विमान में बैठा तो पॉयलेट ने कहा- सर, विमान की हालत बहुत खराब है। इसमें बैठना खतरनाक है। इस पर मैंने पूछा- इतनी खराब है तो उड़ा क्यों रहे हो। पॉयलेट ने कहा- सर, मरम्मत कराकर चला रहे हैं। इसके बाद से ही मैंने खराब विमान को बेचना तय कर लिया था। अब सात सीटर बिच क्रॉफ्ट विंड एयर 250 टर्बो प्रोप विमान खरीद रहे हैं। इस पर राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि जो प्रदेश के हित में हो और सही हो वह खरीद लो। इसके बाद विमान का प्रस्ताव मंजूर कर दिया गया।
इस प्लेन को अप्रल 2018 में हरियाणा सरकार ने खरीदा है। जिस रेट में हरियाणा ने खरीदा, उसी रेट में अब मध्यप्रदेश सरकार खरीद रही है। इस प्राइज के कारण करीब 61 लाख रुपए की बचत होगी। जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने बताया कि मौजूदा विमान बी-200 को बेचने का प्रस्ताव भी मंजूर कर दिया है। यह विमान 8.55 करोड़ में बेचा जाएगा। इसके अलावा बेल हेलिकॉप्टर को पिछले टेंडर में दूसरे नंबर पर रही कंपनी को बेचने का प्रस्ताव भी मंजूर किया गया। पहले नंबर वाली कंपनी खरीदने नहीं आई तो उसकी सिक्योरिट मनी जब्त कर ली है।