November 22, 2024

दूसरे कारोबारी दिन भी शेयर बाजार मजबूत, सेंसेक्स 40 हजार के पार

0

मुंबई

शेयर बाजार में इस हफ्ते लगातार दूसरे कारोबारी दिन में तेजी देखी जा रही है. बुधवार को सुबह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स पिछले कारोबारी सत्र के मुकाबले 122 अंकों की बढ़त के साथ 39,953 पर खुला. कारोबार के दौरान सेंसेक्स 40 हजार के महत्वपूर्ण आंकड़े के पार चला गया. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 220.03 अंक चढ़कर 40,051.87 पर बंद हुआ. इसी तरह एनएसई निफ्टी 57.25 अंक चढ़कर 11,844 पर बंद हुआ.

अंतिम घंटों में खरीदारी से सेंसेक्स ऊंचाई पर बना रहा और निफ्टी भी 11,800 से ऊपर बंद हुआ. निफ्टी बैंक इंडेक्स ने 27 सितंबर के बाद पहली बार 30,000 के स्तर को छुआ है. बीएसई में 1356 शेयरों में तेजी और 1117 शेयरों में गिरावट आई है. निफ्टी में चढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में गेल, एसबीआई, टीसीएस, ग्रासिम इंडस्ट्रीज और आईटीसी हैं, जबकि नुकसान उठाने वाले प्रमुख शेयरों में भारती इन्फ्राटेल, मारुति सुजुकी, यस बैंक, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज और यूपीएल शामिल हैं.

ऑटो और मेटल के अलावा अन्य सभी सेक्टर में तेजी देखी गई. पीएसयू बैंक, आईटी, एफएमसीजी, इन्फ्रा और एनर्जी सेक्टर में भी बढ़त आई है.

पहली बार कब हुआ 40 हजार पार

नई सरकार द्वारा 5 जुलाई को पेश बजट के बाद सेंसेक्स ने पहली बार 40 हजार का आंकड़ा पार किया है. इसके पहले सेंसेक्स 4 जून, 2019 को 40,083 पर बंद हुआ था. इसके बाद 5 जुलाई को बजट पेश करने के कुछ समय पहले ही कारोबार के दौरान सेंसेक्स 40 हजार के पार चला गया था. हालांकि बजट के दिन सेेंसेक्स बंद 40 हजार के नीचे हुआ था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *