November 22, 2024

दूसरे कारोबारी दिन भी शेयर बाजार मजबूत, सेंसेक्स 122 अंक की बढ़त के साथ खुला

0

मुंबई

    लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में शेयर बाजार मजबूतसेंसेक्स 122 अंकों की बढ़त के साथ 39,953 पर खुलानिफ्टी 96 अंक की बढ़त के साथ 11,884 पर खुला

शेयर बाजार में इस हफ्ते लगातार दूसरे कारोबारी दिन में तेजी देखी जा रही है. बुधवार को सुबह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स पिछले कारोबारी सत्र के मुकाबले 122 अंकों की बढ़त के साथ 39,953 पर खुला. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी भी 96 अंक की बढ़त के साथ 11,883.90 पर खुला. इसके पहले मंगलवार को शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखी गई थी. सोमवार को दिवाली-बलि प्रतिपदा के अवसर पर शेयर बाजार में कारोबार बंद था.

प्री-ओपनिंग सत्र में सेंसेक्स 40,000 से ऊपर

प्री-ओपनिंग सत्र में सेंसेक्स 40,000 से ऊपर पहुंच गया था. कारोबार के दौरान सुबह 9.45 तक सेंसेक्स 48 अंक चढ़कर 39,880 पर और निफ्टी 19.20 अंक चढ़कर 11,806.05 पर कारोबार कर रहा था. सेंसेक्स के 19 शेयर हरे निशान में दिख रहे थे. मजबूती वाले प्रमुख शेयरों में भारती एयरटेल, इन्फोसिस, एलऐंडटी शामिल हैं, जबकि नुकसान उठाने वाले शेयरों में टाटा मोटर्स, ओएनजीसी, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा शामिल हैं. बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप में क्रमश: 0.52 फीसदी और 0.36 फीसदी की तेजी आई है.

रुपये में सुस्ती देखी जा रही है, सुबह इसका डॉलर के मुकाबले कारोबार 6 पैसे की गिरावट के साथ 70.90 पर शुरू हुआ. मंगलवार को रुपया 70.84 पर बंद हुआ था.

गौरतलब है कि शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी दर्ज की गई थी. शेयर बाजार में मंगलवार को पूरे कारोबार के दौरान तेजी देखी गई. कारोबार के अंत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 581 अंकों की बढ़त के साथ 39,831.84 पर बंद हुआ. दूसरी तरफ, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 159.70 अंक की बढ़त के साथ 11,786.85 पर बंद हुआ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *