November 22, 2024

धान ख़रीदी की सभी तैयारी समय रहते पूर्ण करें- कलेक्टर

0

नारायणपुर 
नारायणपुर जिलाधीश पी.एस. एल्मा की अध्यक्षता में आज जिला कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में समय-सीमा के प्रकरणो के निराकरण संबंधी बैठक आयेाजित हुई। बैठक में एल्मा ने विभिन्न विकास और निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और योजनाओं का क्रियान्वयन समय पर कर शत प्रतिषत लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देष संबंधित जिलाधिकारियों को दिए। बैठक में उन्होंने अधिकारियों को दीवाली की शुभकामना दी। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत प्रेम कुमार पटेल, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) दिनेष कुमार नाग, सहायक आयुक्त आदिम जाति एस.के.मसराम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

उन्होंने प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों के उपार्जन केन्द्रों में न्यूनतम समर्थन मूल्य नीति के तहत धान ख़रीदी की सभी तैयारी समय रहते पूरा करने कहा। समर्थन मूल्य पर उन्हीं किसानों का धान लिया जाएगा जो रजिस्टर्ड होंगे। राज्य शासन के निर्णय अनुसार पिछले साल पंजीकृत किसानों को 2019-20 के लिए भी पंजीकृत माना जाएगा। जि़ले में पंजीकृत किसानों की जानकारी को अपडेट करने का काम 16 अगस्त से शुरु हो गया है। पंजीयन की प्रक्रिया आगामी 31 अक्टूबर तक चलेगी। इस साल 2500 रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदा जाएगा। रजिस्टर्ड किसानों को पंजीयन कराने के लिए समिति में आने की जरूरत नहीं है। पिछले साल जिन किसानों ने समिति में अपना पंजीयन करा लिया है, उन्हें कैरी फारवर्ड किया जा रहा है। ऐसे किसान जो किसी कारण से पंजीयन में संशोधन कराना चाहते हैं, उनके लिए समिति माड्यूल के जरिए संशोधन की व्यवस्था भी की गई है। कलेक्टर ने बारी-बारी से विभिन्न विभागों जलसंसाधन, लोकनिर्माण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, शिक्षा, जल संसाधन आदि विभागों के लंबित प्रकरणों पर की गई कार्रवाई की जानकारी ली।    
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *