November 22, 2024

धनतेरस के दिन शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स में 100 अंकों से ज्यादा की बढ़त

0

मुंबई
 दिवाली से दो दिन पहले निवेशकों में उत्साह देखने को मिल रहा है। जिसकी वजह से धनतेरस के दिन शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक जहां 100 से ज्यादा अंकों की तेजी के साथ 39128.44 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 22.65 अंकों की बढ़त के साथ 11605.25 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। छोटी और मझौली कंपनियां भी हल्की बढ़त के साथ जमी हुई हैं। बीएसई स्मॉलकैप 15.38 अंक और बीएसई मिडकैप 24.64 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

सेक्टोरल इंडेक्स में ऑयल सेक्टर को छोड़ सभी हरे निशान पर करोबार कर रहे हैं। ऑयल सेक्टर 10.35 अंकों की गिरावट के साथ लाल निशान पर है। बैंकिंग सेक्टर में बैंक एक्सचेंज 115.79 और बैैंक निफ्टी 120.70 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं एफएमसीजी और आईटी सेक्टर 150 अंकों के स्तर पास कारोबार करते दिख रहे हैं। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 70.41 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। पीएसयू भी 30.88 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार करता हुआ दिखाई दे रहा है।

ऑटो और आईटी कंपनियों में बिकवाली
आज ऑटो और आईटी कंपनियों के शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है। सबसे बड़ी गिरावट इंफ्राटेल के शेयरों में देखने को मिल रही है। इसमें 6.5 फीसदी की गिरावट है। वहीं दूसरी ओर टेक महिंद्रा 3 फीसदी, एचसीएल 2 फीसदी, टाटा मोटर्स के शेयरों में 1.39 फीसदी और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में 1.35 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। बढ़त वाले शेयरों में आईटीसी के शेयर्स 2.23 फीसदी, बीपीसीएल 1.96 फीसदी, एसबीआईएन 1.90, इंफोसिस 1.83 फीसदी और आयशर मोटर्स के शेयर्स में 1.66 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *