November 22, 2024

बांग्लादेश T20 सीरीज के लिए विराट को आराम, रोहित करेंगे कप्तानी

0

मुंबई 
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ आगामी टी-20 और टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा की। उम्मीद के मुताबिक नियमित कप्तान विराट कोहली को टी-20 सीरीज में आराम दिया गया है, जबकि उनकी जगह रोहित शर्मा कमान संभालेंगे। हालांकि, विराट दो मैचों की टेस्ट सीरीज में वापसी करेंगे। लिमिटेड ओवर क्रिकेट टीम में ऋषभ पंत के कवर के तौर संजू सैमसन को शामिल किया गया है, जबकि चहल की टीम में वापसी हुई है। उल्लेखनीय है कि भारत ने अक्टूबर 2018 से सभी प्रारूपों में 56 मैच खेले हैं, जिसमें से 48 में कोहली खेले हैं। रांची टेस्ट के दौरान नवनियुक्त बीसीसीआई प्रेजिडेंट सौरभ गांगुली ने विराट के आराम के मुद्द पर कहा था कि यह कप्तान पर ही निर्भर करेगा कि वह क्या चाहते हैं। मुंबई के ऑलराउंडर शिवम दुबे को को पहली बार टीम में शामिल किया गया है। उन्हें चोटिल हार्दिक पंड्या की जगह मौका मिला है। टी20 टीम में मुंबई के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को भी शामिल किया गया है जबकि ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को विश्राम दिया गया है।

क्यों चुना शिवम को ? 
प्रसाद ने कहा, ‘आपने देखा है कि पहले हमारे पास हार्दिक पंड्या थे, इसके बाद हमने विजय शंकर को भी आजमाया। हम सभी इस पर सहमत थे हमें जिस भूमिका के लिये खिलाड़ी चाहिए उसमें वह (दुबे) फिट बैठते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘वह आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हैं। वेस्ट इंडीज में भारत ए सीरीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे (भारत ए के लिए) में उनका प्रदर्शन शानदार रहा।’ 

भुवी और बुमराह के फिट होने में समय लगेगा 
चयनसमिति के अध्यक्ष एमएसके प्रसाद ने कहा, ‘अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार चोट से उबरकर अगली सीरीज (वेस्ट इंडीज के खिलाफ) में वापसी कर सकते हैं।’ उन्होंने इसके साथ ही कहा कि तेज गेंदबाजी के अगुआ जसप्रीत बुमराह की वापसी में अभी समय लगेगा। 

सैमसन ने जड़ा था दोहरा शतक 
सैमसन ने हाल में विजय हजारे ट्रोफी में केरल के लिए दोहरा शतक जड़ा था, उनके पंत के बाद दूसरे विकल्प के रूप में चुना गया है। सिलेक्शन से पहले बीसीसीआई के एक अधिकारी ने नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा था, ‘अगर ऋषभ और संजू दोनों टीम में होंगे तो इसमें कोई परेशानी नहीं होगी। ये दोनों आईपीएल में भी एक साथ खेल चुके हैं। ऋषभ को संक्षिप्त प्रारूप में सीमित सफलता मिली है लेकिन भविष्य को देखते हुए हमें उसे खिलाने की जरूरत है।’ 

क्यों संजू पर लगेगा दांव? 
उन्होंने कहा था, ‘साथ ही संजू में मैच का रूख बदलने की काबिलियत है। विश्व टी20 को ध्यान में रखते हुए टीम प्रबंधन को अन्य विकल्प भी देखने की जरूरत है क्योंकि हर कोई जानता है कि अब समय महेंद्र सिंह धोनी से आगे देखने का है।’ कोहली टीम में नहीं हैं तो सैमसन को ‘बैक-अप’ बल्लेबाज के रूप देखा जा रहा है। 

ऐसा है पूरा शेड्यूल 
तीन नवंबर से नई दिल्ली में शुरू होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज (दो अन्य मैच राजकोट और नागपुर में) के अलावा बांग्लादेश की टीम विश्व चैंपियनशिप के अंतर्गत दो टेस्ट मैच (इंदौर और कोलकाता) में खेलेगी। इंटरनैशनल टी-20 सीरीज का पहला मैच 3 नवंबर को दिल्ली, दूसरा 7 नवंबर को राजकोट और तीसरा मैच 10 नवंबर को नागपुर में खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज का पहला मैच 14 नवंबर से इंदौर और दूसरा टेस्ट 22 नवंबर से कोलकाता में होगा। 

टी-20 टीम 
रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, क्रुणाल पंड्या, युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, दीपक चाहर, खलील अहमद, शिवम दुबे, शार्दुल ठाकुर 

टेस्ट टीम 
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋद्धिमान साहा, रविंद्र जडेजा, आर. अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, इशांत शर्मा, शुभमन गिल, ऋषभ पंत 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *