शोएब अख्तर बोले- अब अपने आप से बदला ले रहे हैं रोहित शर्मा

0
555_1571652922_618x347.jpeg

 
नई दिल्ली 

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा है कि भारत के नए टेस्ट सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा बीते कुछ वर्षों में टेस्ट में अच्छा न कर पाने का बदला अब अपने आप से ले रहे हैं. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच इस समय तीन मैचों की टेस्ट सीरीज जारी है जिसका तीसरा मैच रांची में खेला जा रहा है. रोहित इस समय शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने विशाखापत्तनम में खेले गए पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाया था जबकि रांची में पहली पारी में दोहरा शतक जड़ा.

इस सीरीज में रोहित पारी की शुरुआत कर रहे हैं जबकि इससे पहले वे टेस्ट में मध्य क्रम में खेला करते थे. पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'अब, हर कोई मानेगा कि रोहित शर्मा महान बल्लेबाज थे और महान हैं. उन्होंने सीमित ओवरों में अपनी इच्छा के मुताबिक रन बनाए, उन्हें पता था कि वह एक बड़े मंच- टेस्ट क्रिकेट, पर कुछ खो रहे हैं.'

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *