November 22, 2024

परिवहन विभाग द्वारा की गई ओवरलोड गाड़ियों पर कार्यवाही

0

BREKIING

रायपुर छत्तीसगढ़ कई दिनों से अवैध परिवहन कर्ताओं द्वारा रेती गिट्टी मुरूम का ओवरलोड परिवहन धड़ल्ले से जारी था, जिस पर परिवहन विभाग ने कार्यवाही करते हुए थाना मंदिर हसौद के पास से 8 ट्रक ओवर लोड हाइवा पर कार्यवाही की, जिससे शासन को होने वाले राजस्व की चोरी पर लगाम लगा, वही लम्बे समय से मोटरमालिक अपनी तिजोरी भर रहे थे, ताजा जानकारी के अनुसार रायपुर से महज 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित थाना मंदिर हसौद और खनिज विभाग का बैरियल लगा हुआ है जहाँ से ओवरलोड वाहनों का परिवहन निरंतर जारी रहता है जब जोगी एक्सप्रेस ने इस ओर ध्यान आकर्षित कराते हुए परिवहन विभाग के आला अधिकारियों से इस कि

शिकायत बीते दिनों की तो अधिकारियों ने जल्द कार्यवाही का भरोसा दिलाते हुए कहा था कि जो भी ओवरलोड गाड़ियां सड़को पर आएंगी हम उनपर कार्यवाही करेंगे, आज सुबह तड़के परिवहन विभाग की पूरी टीम ने बताए गए स्थानों पर प्वाइंट लगाए तो धड़ाधड़ 8 गाड़ियों पर कार्यवाही होनी शुरू हुई,वही मौके पर परिवहन विभाग के आला अधिकारियों की देख रेख व प्रवर्तन प्रभारी सी.के साहू


के कुशल नेतृव व सब इंस्पेक्टर सोरी के मार्गदर्शन में मय स्टाफ इस बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया, गाड़ियों में रेती व मुरुम का ओवरलोड होना पाया गया जिनमे
गाड़ी क्रमांक, CG04JD-3679
CG047bk 3399
CG04JC 3342
CG04LR 1088
CG043D 3231
CG04LU 2542
पर ओवरलोड की कार्यवाही करते हुए मंदिर हसौद थाने के सुपुर्द किया गया, जहाँ पर गाड़ियों के विरुद्ध खनिज संपदा की चोरी तथा ओवरलोड की कार्यवाही की जा रही है।

इनका कहना है…..

ओवरलोड गाड़ियों में कार्यवाही परिवहन विभाग द्वारा की गई, यदि उन गाड़ियों में रॉयल्टी पर्ची नही होगी तो निश्चित तौर पर खनिज नियमो के तहत  कार्यवाही की जावेगी, मै अभी इस पर कार्यवाही के लिए अपने स्टाफ को सूचित करता हु।

एच. के. मारवा

खनिज अधिकारी रायपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *