चवली नदी की पुलिया में गिरी कार, दंपति नदी में डूबे
आगर मालवा
मध्य प्रदेश-राजस्थान बॉर्डर पर आगर जिले में सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ है| चवली नदी की पुलिया से एक कार नदी में जा गिरी| कार में सवार दंपति नदी में डूब गए| घटना सुबह करीब 6 बजे की है, बताया जा रहा है कि पुलिया पर रेलिंग नहीं थी|
जानकारी के मुताबिक, इंदौर-कोटा राजमार्ग पर एक दंपति की कर नदी में गिर गई| चवली नदी की पुलिया पर रेलिंग नहीं होने के कारण यह हादसा हुआ| जिससे पति-पत्नी दोनों डूब गए| स्थानीय लोगों ने कार सवार 29 वर्षीय युवक संतोष को तो बचा लिया गया, पर उसकी पत्नी का अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है| पती की हालत गंभीर होने पर उसे इलाज के लिए राजस्थान के झालावाड़ भेजा गया है| वहीं कार में युवक के साथ सवार उसकी पत्नी तलाश जारी है|
बताया जा रहा है कि कार सवार दंपति पुष्कर से इंदौर जा रहे थे, तभी रास्ते में आए पुलिया को पार करते समय ये हादसा हो गया| बिना रेलिंग की पुलिया से कार आज सुबह अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी|