आबकारी विभाग की मेहबानी से संभाग भर में जगह-जगह खुला आहाता:गली-गली बिक रही अवैध शराब
जोगी एक्सप्रेस
*शहडोल।* पूरे शहडोल संभाग में शराब माफियाओं का बोलबाला है जहां पर शराब की दुकानें संचालित है वहां पर ठेकेदार द्वारा अवैध रूप से आहाता की व्यवस्था भी की गई है। आहाता के माध्यम से शराब ठेकेदार लाखों रूपये की कमाई कर रहे है जिससे सरकार के राजस्व को भी नुकसान पहुँच रहा है शहडोल जिला मुख्यालय में केवल एक आहाता का परमिशन है लेकिन जगह-जगह खुले आहाते पूरे प्रशासन को चुनौती दे रहे है। संभागीय मुख्यालय में आईजी, कमिश्रर से लेकर कलेक्टर, एसपी सभी बैठते है और वहीं ऐसी स्थिति है तो अन्य क्षेत्रो में क्या आलम होगा, इसका अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है। शराब ठेकेदारों के द्वारा पूरे प्रशासन को जेब में रखने का दावां करते हुए शराब के ठेके को संचालित करते हुए अवैध रूप से आहाता का भी संचालन किया जा रहा है। इसके अलावा पान दुकानों से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध रूप से शराब की सप्लाई की जा रही है। यह धंधा केवल जिला मुख्यालय में नहीं, बल्कि धनपुरी, बुढ़ार, अमलाई, गोहपारू, ब्यौहारी, जयसिंहनगर, जैतपुर सहित आसपास के क्षेत्रो में खूब फल-फूल रहा है। शराब ठेेकेदार को संरक्षण देने के बदले आबकारी विभाग तथा हर थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी महीना लेकर काम करने की खुली छूट दे रखी है। इतना ही नहीं ठेकेदार लठैतो के दम पर आदिवासी क्षेत्रो में गरीब आदिवासियों का दमन कर रहे है, लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं होती है ठेकेदारों के आगे नतमस्तक पूरा प्रशासन हो गया है। ऐसी लाचारी और बेवसी किसी और मामले में प्रशासन की दिखाई नहीं पड़ती है जबकि समाज के इस अवैध काम के कारण पूरा महौल दूषित हो रहा है, साथ ही युवा वर्ग भी नशे की चपेट में आ रहा है। शाम ढलते ही युवाओं की भीड़ इन अवैध आहातों के ठीहे पर देखी जा सकती है जहां पर शाम ढलते ही जाम छलकने लगते है और इसके बाद नशे के आगोश में आने वाले युवको द्वारा विवाद की स्थिति भी पैदा की जाती है यदि ऐसे अवैध आहाते प्रशासन बंद करवा देता है तो निश्चित तौर पर समाज के अंदर अमन शांति कायम हो सकेगी।