मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह आज नई दिल्ली के लिए होंगे रवाना : नये राष्ट्रपति श्री कोविंद के शपथ समारोह में होंगे शामिल
जोगी एक्सप्रेस
रायपुर,/मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह 25 जुलाई और 26 जुलाई को नई दिल्ली और 29 जुलाई को भोपाल में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। डॉ. सिंह मंगलवार 25 जुलाई को राजधानी रायपुर से सवेरे 7.45 बजे नियमित विमान द्वारा रवाना होकर 9.20 बजे नईदिल्ली पहुंुचेंगे और दोपहर 12.15 बजे संसद भवन के केन्द्रीय कक्ष में देश के नये राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम नई दिल्ली में करेंगे। वे अगले दिन 26 जुलाई को सवेरे 11 बजे वहां लोधी रोड स्थित भाभा ऑडिटोरियम में हिन्दी दैनिक ’जागरण’ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। नईदिल्ली में रात्रि विश्राम के बाद मुख्यमंत्री अगले दिन 27 जुलाई को वहां से नियमित विमान द्वारा रवाना होकर दोपहर एक बजे रायपुर आएंगे। वे 28 जुलाई को रायपुर से रात्रि 8.05 बजे नियमित विमान द्वारा होकर 9.10 बजे भोपाल पहुंचेंगे और अगले दिन 29 जुलाई को वहां राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण (नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल) द्वारा आयोजित सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। सम्मेलन का आयोजन भोपाल के शाहपुरा स्थित नरोन्हा प्रशासन अकादमी के स्वर्ण जयंती सभाकक्ष में किया जाएगा। डॉ. सिंह सम्मेलन में शामिल होने के बाद 29 जुलाई को ही भोपाल से दोपहर 1.50 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर 2.50 बजे इंदौर विमानतल आएंगे और वहां से अपरान्ह 3.25 बजे नियमित विमान द्वारा रायपुर के लिए रवाना होंगे। मुख्यमंत्री शाम 4.50 बजे रायपुर पहुंचेंगे।