मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने किया शोध पत्रिका ’रामायण रहस्य’ का विमोचन
जोगी एक्सप्रेस
रायपुर, मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने बीते दिनों मंत्रालय (महानदी भवन) में कमला मेमोरियल सोसायटी रायपुर द्वारा प्रकाशित मासिक शोध पत्रिका ’रामायण रहस्य’ का विमोचन किया। उन्होंने पत्रिका प्रकाशन के लिए सोसायटी से जुड़े सभी लोगों को बधाई और शुभकामनाएं दी। डॉ. सिंह ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि शोध पत्रिका के प्रवेशांक में रामायण के विभिन्न कथा प्रसंगों को सुरूचिपूर्ण ढंग से प्रस्तुत किया गया है। इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संघ के प्रदेश अध्यक्ष और पद्मश्री सम्मान प्राप्त डॉ. महादेव प्रसाद पाण्डेय विशेष रूप से उपस्थित थे। डॉ. पाण्डेय ने भी शोध पत्रिका के प्रकाशन पर खुशी जताई और कहा कि यह पत्रिका राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को भी भेजी जाएगी। रायपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष के.के. शर्मा ने कहा कि शोध पत्रिका रामायण रहस्य पर प्रेस क्लब के सभागार में गोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा। आभार प्रदर्शन कमला मेमोरियल सोसायटी के अध्यक्ष वसंतवीर उपाध्याय ने किया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य हिन्दी ग्रंथ अकादमी के संचालक शशांक शर्मा, प्रेस क्लब रायपुर के संयुक्त सचिव प्रफुल्ल ठाकुर, कृष्णा नगर सोसायटी के संरक्षक गुलशरण सिंह, शासकीय आयुर्वेद कॉलेज के प्राध्यापक डॉ. संजय शुक्ला, सहित डॉ. संजीव पाण्डेय और कमला मेमोरियल सोसायटी के अनेक पदाधिकारी तथा सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे।