73वां स्वतंत्रता दिवस आर्यन पब्लिक स्कूल, मुनगी में हर्षोल्लास के साथ हुआ संपन्न
मुनगी
भारत के 73 वे स्वतंत्रता दिवस पब्लिक स्कूल, मुनगी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, इस अवसर पर मुख्य अतिथि वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश शर्मा के द्वारा ध्वजारोहण किया गया और उन्होंने इस अवसर पर बच्चों के उज्जवल भविष्य कि कामना करते हुये उन्हें आशीर्वाद दिया और स्कूल एवं संस्था के सदस्यों को बधाई दी, तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ रक्षाबंधन का पर्व बच्चों द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, जिसमें बहनों मे भाइयों की कलाई पर राखी बाँधी और शिक्षकों द्वारा स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंधन के महत्व को समझाया गया! इस पावन पर्व की बेला पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि, शिक्षकों एवं बच्चों द्वारा वृक्षारोपण किया गया!
इस अवसर पर विशेष अतिथि संतोष पांडे, श्रवण पांडे के साथ भारी संख्या मे स्कूल के बच्चों और पालकगण के साथ, स्कूल के प्राचार्य रितेश पुरोहित, स्कूल के शिक्षकगण अशोक पाण्डेय, श्रीमती गायत्री पुरोहित, प्रीति वर्मा, रेणुका वर्मा, निर्मला लकरा, मधु साहू, रामप्यारी गायकवाड, पार्वती पटेल, नम्रता साहू आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम के इस अवसर पर प्रचार्य रितेश पुरोहित द्वारा आभार व्यक्त किया गया!